Jun 12, 2023

WTC Final में हार के बाद क्यों है बिग थ्री के करियर पर संकट

समीर कुमार ठाकुर

चेतेश्वर पुजारा ने दोनों ही पारियों में किया निराश

Credit: AP

काउंटी में धमाल मचाने वाले पुजारा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में किया निराश

Credit: AP

उन्होंने पहली पारी में 14 और दूसरी पारी में 27 रन बनाए।

Credit: AP

पुजारा ने 2021-23 में 17 टेस्ट खेलकर केवल 928 रन बनाए।

Credit: AP

928 रन में उन्होंने एकमात्र शतक लगाया।

Credit: AP

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे विराट कोहली ने भी नहीं कर पाए खास।

Credit: AP

कोहली ने 2021-23 में केवल 932 रन बनाए, जिसमें एक शतक शामिल है।

Credit: AP

यह शतक अहमदाबाद की सपाट पिच पर आया था।

Credit: AP

36 साल के हो चुके भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी किया निराश।

Credit: AP

​रोहित ने 2021-23 में 11 टेस्ट में 758 रन बनाए।

Credit: AP

2025 में उनका वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेलना लगभग नामुमकिन है।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इनकी सुंदरता पर ऐसा फिदा हुआ क्रिकेटर, छोड़ दिए बीवी-बच्चे

ऐसी और स्टोरीज देखें