Oct 18, 2023

World Cup 2023 Semi Final: ऐसा हुआ तो भारत-पाक सेमीफाइनल हो सकता है

शिवम अवस्थी

​वनडे वर्ल्ड कप 2023 सेमीफाइनल मुकाबले​

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच 15 नवंबर और 16 नवंबर को खेले जाएंगे।

Credit: AP

​कहां खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच?​

पहला सेमीफाइनल मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल कोलकाता के ईडेन गार्डन्स में होगा।

Credit: AP

​अंक तालिका की क्या होगी भूमिका?​

विश्व कप सेमीफाइनल की अंक तालिका में टॉप-4 पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जाएंगी। जिसमें पहला सेमी नंबर.1 टीम का मैच नंबर.4 के बीच होगा। दूसरा सेमी दूसरी और तीसरी नंबर की टीम का होगा।

Credit: AP

​क्या भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल हो सकता है?​

कई फैंस के मन में ये सवाल होगा कि क्या भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार और अब सेमीफाइनल में टक्कर हो सकती है। आइए जानते हैं।

Credit: AP

You may also like

जब धोनी ने बस ड्राइवर से कुछ ऐसा कहा, सब...
WC 2023: भारत बाकी 3 मैच हारा तो क्या से...

​कैसे होगा भारत-पाक सेमीफाइनल?​

अगर भारत अंक तालिका में नंबर.1 स्थान पर रहे और पाकिस्तान किसी तरह नंबर.4 स्थान हासिल कर ले तो ऐसा मुमकिन है और इसकी संभावनाएं जिंदा हैं।

Credit: AP

​दूसरा पहलू​

अगर भारत नंबर.2 पर खिसका और किसी तरह पाकिस्तान नंबर.3 पर पहुंच जाए तो दोनों टीमों के बीच सेमीफाइनल मुमकिन है।

Credit: AP

​किस बात की ज्यादा संभावना है?​

पहले वाले पहलू की ज्यादा संभावनाएं हैं। भारत अब भी नंबर.1 स्थान ले सकता है और नंबर.4 के लिए पाकिस्तान के पास मौका मौजूद है।

Credit: AP

​पाकिस्तान को नंबर.4 के लिए क्या करना होगा​

पाकिस्तान ने 3 मैचों में 2 जीते हैं और 1 गंवाया है। अगर वे अपने बाकी बचे 6 मैचों में 5 या 4 मुकाबले जीतते हैं तो सेमीफाइनल में जगह बन सकती हैं।

Credit: AP

​चुनौती कौन है?​

पाकिस्तान के सामने चुनौती है ऑस्���्रेलिया की। वो भी इस रेस में है। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया को भी हराना होगा और अन्य मैचों में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

Credit: AP

​इन तीन टीमों को टॉप-3 से हटाना मुश्किल​

फिलहाल भारत, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड को टॉप-3 पायदान से हटाना मुश्किल लग रहा है। ऐसे में चौथा स्थान ही बचता नजर आ रहा है।

Credit: AP

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जब धोनी ने बस ड्राइवर से कुछ ऐसा कहा, सब चौंक गए

ऐसी और स्टोरीज देखें