Oct 17, 2023
WC 2023: भारत बाकी 3 मैच हारा तो क्या सेमाफाइनल में पहुंचेगा?
अभिषेक गुप्ता
Credit: AP
IND vs BAN LIVE SCORE
भारत अब तक अपने तीन मैच जीत चुका है। मतलब अब उसके छह मैच बचे हैं।
Credit: AP
यानी अब भारत अपने चार मैच जीत जाए और दो हार भी जाए तो सेमीफाइनल पक्का है।
Credit: AP
पर अगर वह तीन मैच हार जाता है और तीन जीतता है तो उसके पास सिर्फ छह जीत होंगी।
Credit: AP
यानी 12 अंक। ऐसे में चौथे स्थान के लिए बाकी टीमों से चुनौती लेनी होगी।
Credit: AP
वैसे, यह चुनौती नेट रन रेट मजबूत रखने की होगी।
Credit: AP
यही नहीं, काफी गणित अंतिम समय पर टीम इंडिया को टॉप-4 से बाहर कर सकती है।
Credit: AP
ऐसे में सेमीफाइनल में आसानी से जाना है तो नौ में से सात मैच जीतने होंगे।
Credit: AP
यानी भारत अगर सात मुकाबले जीत लेता है तब वह सेमीफाइनल में रहेगा।
Credit: AP
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: कुंबले भी थे कमाल! टूटे जबड़े संग खेले, ऐसे पाया JUMBO नाम
ऐसी और स्टोरीज देखें