Oct 23, 2022
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में अपने अभियान की विजयी शुरूआत की। भारतीय टीम ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया।
Credit: Twitter
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ छठी जीत दर्ज की। दोनों देशों के बीच टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक कुल 7 मैच खेले गए, जिसमें से छह भारत ने जीते।
Credit: Twitter
भारत और पाकिस्तान के बीच मेलबर्न में खेला गया मुकाबला ड्रामा से भरपूर रहा। हर एक गेंद में बाजी इधर से उधर पलटती हुई नजर आई। लंबे समय तक ऐसा मैच दोबारा देखने को मिलना मुश्किल। भारत की जीत के 5 हीरो बताते हैं।
Credit: Twitter
विराट कोहली जीत के नायक रहे। पहले 20 गेंदों में 11 रन बनाए, अगली 33 गेंदों में 71 रन बनाए। कोहली ने 53 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए।
Credit: Twitter
टीम इंडिया की जीत में हार्दिक पांड्या ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले 4 ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट लिए और फिर 37 गेंदों में एक चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए। हार्दिक ने कोहली के साथ चौथे विकेट के लिए 113 रन जोड़े।
Credit: Twitter
युवा तेज गेंदबाज ने टी20 वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेला और प्रभाव बनाया। अर्शदीप ने बाबर-रिजवान की जोड़ी को आउट किया। फिर आसिफ अली को अपना तीसरा शिकार बनाया। अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर तीन विकेट लिए।
Credit: Twitter
भारतीय टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने शुरूआती ओवरों में पाकिस्तान को रन नहीं बनाने दिया। उन्होंने आखिरी ओवर में शाहीन अफरीदी को आउट भी किया। भुवी ने 4 ओवर में केवल 22 रन देकर एक विकेट लिया।
Credit: Twitter
टीम इंडिया के लिए करीब एक साल बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने वाली शमी की गेंदबाजी धारदार रही। उन्होंने आक्रामक इफ्तिखार अहमद को एलबीडब्ल्यू आउट किया। शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया।
Credit: Twitter
Thanks For Reading!
Find out More