May 25, 2024

Vastu Tips: पोछा लगाते समय ना करें ये भूल, घर में आ सकती है परेशानियां

Jayanti Jha

जिस घर में साफ-सफाई रहती है, वहां पर मां लक्ष्मी का वास होता है।

Credit: Social

दोपहर के समय में घर में पोछा ना लगाएं। ऐसा करने से मां लक्ष्मी वास नहीं करती।

Credit: Social

जून एकादशी

घर का कोई व्यक्ति बाहर जा रहा हो तो उसके निकलते पोंछा नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

घर की बालकनी में भूलकर भी पोछा न टांगें। ऐसा करने से धन की हानि होती है।

Credit: Social

पोछे की बाल्टी के पानी को कभी भी घर की दहलीज पर ना डालें।

Credit: Social

सुबह के वक्त पोछा लगाना सबसे ठीक माना जाता है।

Credit: Social

गुरुवार के दिन पोछा नहीं लगाना चाहिए। इस दिन पोछा लगाने से बृहस्पति ग्रह कमजोर होते हैं।

Credit: Social

घर पर पोछा लगाते समय पानी में थोड़ा समुद्री नमक जरूर मिला लें।

Credit: Social

टूटी हुई बाल्टी में कभी भी पोछा नहीं लगाना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: जूता-चप्पल की रैक रखने के लिए कौन सी दिशा सबसे अच्छी है? जान लें सही वास्तु नियम