Feb 1, 2024

ऑफिस की डेस्क पर कभी न रखें ये पौधे, नहीं तो बॉस से हमेशा रहेगी अनबन

Laveena Sharma

कांटेदार पौधे

ऑफिस की डेस्क पर कभी भी कांटेदार पौधे नहीं रखने चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

Credit: canva

बोनसाई

बोनसाई पौधों को भी ऑफिस की डेस्क पर रखने से बचना चाहिए। क्योंकि इससे आपकी तरक्की में रूकावट आ सकती है।

Credit: canva

सूखे पौधे

सूखे या मुरझाये हुए पौधे भी ऑफिस की डेस्क पर नहीं रखने चाहिए। इससे धन हानि होने के आसार रहते हैं।

Credit: canva

ऑफिस की डेस्क पर रखें ये पौधा

लकी बैम्बू शांति और भाग्य को आकर्षित करता है। यह प्रसिद्धि और धन लाता है। अपने डेस्क पर येलो-शेड बार्क वाला बैम्बू प्लांट रखें।

Credit: canva

जेड प्लांट

गोल पत्तों वाले पौधे धन और भाग्य लाते हैं। जेड प्लांट को जापानी मनी प्लांट के रूप में जाना जाता है और कहा जाता है कि यह समृद्धि और वित्तीय सफलता लाता है।

Credit: canva

सौभाग्य और समृद्धि को आमंत्रित करने के लिए जेड प्लांट को अपनी ऑफिस डेस्क पर जरूर रखें।

Credit: canva

जेड प्लांट को घर की पूर्व दिशा में रखने से धन में तेजी से बढ़ोतरी होने लगती है।

Credit: canva

जेड प्लांट घर और ऑफिस दोनों ही जगह पर रखना बेहद शुभ माना जाता है।

Credit: canva

इस बात का ध्यान रखें कि ऑफिस की डेस्क पर पौधे के आस-पास बिल्कुल भी गंदगी नहीं होनी चाहिए।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: Premanand Maharaj: प्रेमानंद महाराज से जानें सेवा से भी ना मिलें मेवा, तो क्या करें!