Jun 17, 2023

Almirah Vastu: इस दिशा में अलमारी रखने से कुबेर करते हैं धन वर्षा

कुलदीप राघव

वास्तु अनुसार रखें सामान

वास्तु शास्त्र में घर के भीतर रखी जाने वाली चीजों की सही दिशा का उल्लेख मिलता है।

Credit: Amazon

अलमारी रखने के टिप्स

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में अलमारी रखने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं।

Credit: Amazon

सही दिशा के फायदे

अलमारी सही दिशा में रखी होगी तो मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की कृपा मिलने लगती है।

Credit: Amazon

सबसे उत्तम दिशा

अलमारी को घर के दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

Credit: Amazon

इस दिशा से बचें

अलमारी को कभी उत्तर-पूर्व दिशा की तरफ नहीं रखना चाहिए।

Credit: Amazon

इस बात का रखें ख्याल

अलमारी इस तरह रखें कि उसके दरवाजे दक्षिण दिशा की ओर नहीं खुलें।

Credit: Amazon

यह बात जरूरी

अलमारी ऐसे स्थान पर रखें जहां उसके दरवाजे उत्तर या पूर्व में खुलें। इससे कुबेर की कृपा मिलेगी।

Credit: Amazon

प्रकाश आना जरूरी

ध्यान रहे कि अलमारी किसी खिड़की के समीप राखी जाए जहां प्रकाश आए।

Credit: Amazon

पैसों की अलमारी का ध्यान

यदि आप बेडरूम में पैसों की अलमारी रखती हैं तो दिशा का ध्यान जरूर रखें।

Credit: Amazon

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानें वास्तु अनुसार घर में सोफा रखने की सही दिशा, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

ऐसी और स्टोरीज देखें