Jun 16, 2023

BY: कुलदीप राघव

जानें वास्तु अनुसार घर में सोफा रखने की सही दिशा, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल

वास्तु शास्त्र में हर बात का जिक्र

वास्तु शास्त्र में उपयोगी वस्तुओं को रखने की सही जगह बताई गई है।

Credit: Pixabay

सोफा रखने की दिशा

सोफा किस दिशा में रखें, इसका भी वास्तु शास्त्र में जिक्र है।

Credit: Pixabay

इस दिशा में रखें सोफा

वास्तु का कहना है कि मकान का मुख दक्षिण दिशा (South Direction) में होने पर सोफा सेट आग्नेय कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना होगा।

Credit: Pixabay

अगर घर का मुख पूर्व में हो

घर अगर का मुख पूर्व की ओर है तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में सोफा सेट लगाएं।

Credit: Pixabay

पश्चिम में हो घर का मुख

मकान पश्चिम मुख का है तो ड्राइंग रूम उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण में होना चाहिए।

Credit: Pixabay

दरवाजा पश्चिम में हो तो...

घर का दरवाजा पश्चिम में है तो सोफा सेट नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम) में लगाना चाहिए!

Credit: Pixabay

वास्तु के नियम

अगर घर पूरब मुख का है तो दक्षिण, पश्चिम या नैऋत्य कोण में सोफा लगाएं।

Credit: Pixabay

जब दरवाजा उत्तर में हो...

जब घर का दरवाजा उत्तर में है तो दक्षिण, पश्चिम दिशा या नैऋत्य कोण में सोफा डालें।

Credit: Pixabay

मुखिया के बैठने की दिशा

घर के मुखिया को हमेशा दरवाजे के सामने चेहरा कर बैठना चाहिए!

Credit: Pixabay

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शनिवार में कभी ना करें ये काम, शनि देव हो जाएंगे नाराज

ऐसी और स्टोरीज देखें