Jun 16, 2023
BY: कुलदीप राघववास्तु शास्त्र में उपयोगी वस्तुओं को रखने की सही जगह बताई गई है।
Credit: Pixabay
सोफा किस दिशा में रखें, इसका भी वास्तु शास्त्र में जिक्र है।
Credit: Pixabay
वास्तु का कहना है कि मकान का मुख दक्षिण दिशा (South Direction) में होने पर सोफा सेट आग्नेय कोण अर्थात दक्षिण-पूर्व दिशा में रखना होगा।
Credit: Pixabay
घर अगर का मुख पूर्व की ओर है तो दक्षिण या पश्चिम दिशा में सोफा सेट लगाएं।
Credit: Pixabay
मकान पश्चिम मुख का है तो ड्राइंग रूम उत्तर-पश्चिम दिशा यानी वायव्य कोण में होना चाहिए।
Credit: Pixabay
घर का दरवाजा पश्चिम में है तो सोफा सेट नैऋत्य कोण (दक्षिण-पश्चिम) में लगाना चाहिए!
Credit: Pixabay
अगर घर पूरब मुख का है तो दक्षिण, पश्चिम या नैऋत्य कोण में सोफा लगाएं।
Credit: Pixabay
जब घर का दरवाजा उत्तर में है तो दक्षिण, पश्चिम दिशा या नैऋत्य कोण में सोफा डालें।
Credit: Pixabay
घर के मुखिया को हमेशा दरवाजे के सामने चेहरा कर बैठना चाहिए!
Credit: Pixabay
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स