Jan 7, 2024

Vastu Tips: अपनी पॉकेट में रख ले ये चीजें, दूर रहेगी हर मुसीबत

Jayanti Jha

​जेब में इन छोटी-छोटी चीजों ​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार अपनी जेब में इन छोटी-छोटी चीजों को रखने से व्यक्ति को कई तरह के लाभ मिल सकते हैं।​

Credit: Social

आप वास्तु में बताई गई इन चीजों को अपनी जेब में रखते हैं ।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में माना गया है, कि कभी भी अपनी जेब को खाली नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

ऐसा करने से व्यक्ति को धन की हानि हो सकती है। इसलिए अपनी जेब में पर्स जरूर रखें।

Credit: Social

आइए जानते हैं कि वास्तु के मुताबिक कौन-सी चीजें हैं जो व्यक्ति को अपने जेब में रखनी चाहिए।

Credit: Social

​तांबे के तीन सिक्के​

​घर से निकलने से पहले तांबे के तीन सिक्कों को लाल रंग के धागे से लपेटकर अपनी दाहिनी पॉकेट में रख लें।​

Credit: Social

अपनी जेब में चांदी का सिक्का रखने से अटका हुआ धन वापस मिलने की संभावना बढ़ जाती है।

Credit: Social

आप अपनी जेब में हमेशा मोर पंख और एक रुपये का सिक्का रखें।

Credit: Social

अगर आप अपनी जेब में रोजाना लौंग रखते हैं, तो इससे आपके सफलता प्राप्त करने के योग बनते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Khatu Shyam : जानें क्यों खाटू श्याम है हारे का सहारा, क्या है इसकी कहानी

Find out More