Khatu Shyam : जानें क्यों खाटू श्याम है हारे का सहारा, क्या है इसकी कहानी

Jan 6, 2024

Jayanti Jha

Untitled design (8)

Credit: Social

​खाटू श्याम मंदिर​

​राजस्थान के सीकर जिले में स्थित खाटू श्याम मंदिर लोगों की आस्था का मुख्य केंद्र बना हुआ है।​

Credit: Social

मान्यताओं के अनुसार खाटू श्याम जी को भगवान कृष्ण के कलयुगी अवतार हैं।

Credit: Social

तीन बाण धारी, शीश के दानी और हारे का सहारा जैसे कई नामों से जाना जाता है।

Credit: Social

​खाटू श्याम​

​खाटू श्याम जी के रूप में प्रसिद्ध देवता असल में पांडवों में से भीम के पोते अर्थात घटोत्कच के बेटे हैं।​

Credit: Social

​तीन बाण धारी ​

बर्बरीक से प्रसन्न होकर भगवान शिव उन्हें तीन अभेद्य बाण दिए थे, इसलिए इन्हें तीन बाण धारी भी कहा जाता है।

Credit: Social

​शीश दान​

भगवान श्री कृष्ण ने ब्राह्मण का रूप बनाकर बर्बरीक से शीश दान में मांगा। इसपर बर्बरीक ने अपनी तलवार के द्वारा भगवान के चरणों में अपना सिर अर्पित कर दिया।

Credit: Social

खाटू श्याम हारे का सहारा कहा जाता है।

Credit: Social

अपनी मां की आज्ञा का पालन करने के लिए हारे हुए लोगों का साथ देने के लिए तैयार हुए।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vastu Tips: घर में कहां लिखवाएं जय श्री राम, सीधे बरसेगी हनुमान जी की कृपा

ऐसी और स्टोरीज देखें