Feb 19, 2024

Vastu Tips: घर की इस दिशा में बनवाएं सीढ़ी, बिमारियां रहेंगी कोसो दूर

Jayanti Jha

सीढ़ियां बनाते वक्त किसी भी इमारत या भवन में यदि वास्तुशास्त्र का पालन किया जाना चाहिए।

Credit: Social

गलत जगह पर बनी सीढ़ी कई तरह की समस्‍याएं दे सकती हैं।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर की पूर्व दिशा में सीढ़ियों का निर्माण नहीं करवाना चाहिए।

Credit: Social

अग्नि कोण यानी दक्षिण पूर्व दिशा में बनी सीढ़ियां किडनी से संबंधित रोग पैदा करती हैं।

Credit: Social

​​उत्तर दिशा ​

​यदि घर में सीढ़ियां ठीक उत्तर दिशा में हों तो उस घर के स्वामी को त्वचा संबंधी रोग होने की आशंका रहती है।​

Credit: Social

पूर्व दिशा में सीढ़ियां बनवाने से घर की सुख-शांति पर उल्टा असर पड़ता है।

Credit: Social

​ईशान कोण​

इसी तरह पूर्व उत्तर के मध्य की दिशा यानी ईशान कोण में सीढ़ियां हों तो ऐसे घर में रह रहे लोगों के मानसिक तनाव से ग्रस्‍त हो सकते हैं।

Credit: Social

इसके अलावा पूर्व दिशा में सीढ़ियों का होना हृदय रोग का कारक बनती हैं।

Credit: Social

जहां तक हो सके गोलाकार सीढ़ियां नहीं बनवानी चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Gemology: बेहद ही प्रभावशाली होता है ये रत्न, जानिए क्या है धारण करने के लाभ

Find out More