Feb 19, 2024

Gemology: बेहद ही प्रभावशाली होता है ये रत्न, जानिए क्या है धारण करने के लाभ

Jayanti Jha

​मेष, सिंह, वृश्चिक और धनु लग्न व राशि वालों के लिए मूंगा एक बूस्टर की तरह काम करता है।​

Credit: Social

​राशि के अनुसार​

ग्रहों की चाल ठीक करने के लिए राशि के अनुसार रत्न पहनने से व्यक्ति के जीवन में तरक्की के रास्ते खुलते हैं।

Credit: Social

​कुंडली में मंगल​

यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में मंगल संबंधित कोई परेशानी हो तो उसे किसी जानकारी से सलाह लेकर मूंगा को धारण करना चाहिए।

Credit: Social

​आत्मविश्वास की कमी​

किसी व्यक्ति में अगर आत्मविश्वास की कमी हो या फिर जो सपनों में डर जाता हो तो वह अपनी कुंडली दिखाकर मूंगा धारण कर सकते हैं।

Credit: Social

मूंगा रत्न को सोना चांदी या तांबे की अंगूठी में बनाकर धारण किया जा सकता है।

Credit: Social

मूंगा की अंगूठी धारण करने से पहले कच्चे दूध और गंगाजल से अच्छी तरह धो लें।

Credit: Social

​मंगल की दशा ​

इसे पहनने से मंगल की दशा मजबूत होती है और व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है।

Credit: Social

​भाग्यशाली रत्न ​

​मूंगा रत्न बहुत भाग्यशाली रत्न है और यह रत्न धारण करने वाले व्‍यक्ति की किस्मत भी बदल सकता है।​

Credit: Social

उदासी व मानसिक अवसाद पर काबू पाने के लिए मूंगा रत्न अवश्य धारण करना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: मनी माइंडेड होती हैं इस मूलांक की लड़कियां, अकूत संपत्ति की बनती हैं मालकिन

Find out More