Mar 19, 2024

Vastu Tips: गलती से भी इस दिशा में ना लगाएं तुलसी, रुक सकती है तरक्की

Jayanti Jha

हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को अधिक शुभ माना गया है।

Credit: Social

​तुलसी का पौधा ​

​ऐसा माना जाता है कि जिनके घरों में तुलसी का पौधा होता है। वहां सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है।​

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में तुलसी के पौधे को लगाने से संबंधित नियमों के बारे में बताया गया है।

Credit: Social

​दक्षिण दिशा में ना लगाएं​

​ऐसा माना जाता है कि घर की दक्षिण दिशा पितरों की होती है। इस कारण इस दिशा में तुलसी ना लगाएं।​

Credit: Social

तुलसी को ईशान कोण में लगाना बेहद शुभ माना जाता है।

Credit: Social

तुलसी के पौधे को लगाने के लिए ऐसी जगह का चयन करें। जहां धूप आती हो।

Credit: Social

माना जाता है कि तुलसी के पौधे को अंधेरे में लगाना अच्छा नहीं होता है।

Credit: Social

तुलसी के पौधे के पास कूड़ेदान, झाड़ू या जूते आदि चीजों को नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

तुलसी पूजन के दौरान मां तुलसी के मंत्र का जाप करना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Gemstone: फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है ये खास रत्न, धारण करते ही दिखते है परिणाम