Mar 19, 2024

Gemstone: फर्श से अर्श तक पहुंचा देता है ये खास रत्न, धारण करते ही दिखते है परिणाम

Jayanti Jha

रत्न ज्योतिष शास्त्र वैदिक ज्योतिष की एक महत्वपूर्ण शाखा मानी गई है।

Credit: Social

सभी 9 ग्रहों का किसी न किसी रत्न से विशेष संबंध होता है।

Credit: Social

कुंभ और मकर राशि के लोगों को नीलम धारण करने से अद्भुत लाभ मिलता है।

Credit: Social

कुंडली में शुभ शनि होने पर भी नीलम रत्न पहनना अच्छा माना जाता है।

Credit: Social

वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नीलम रत्न का संबंध शनि ग्रह से होता है।

Credit: Social

जब किसी की कुंडली में शनि की महादशा विपरीत होती है तब नीलम रत्न पहना जा सकता है।

Credit: Social

नीलम रत्न पहनने के बाद किसी भी तरह के गलत कार्यों में नहीं लगना चाहिए।

Credit: Social

नीलम रत्न

नीलम शुभ होने पर व्यक्ति को आर्थिक लाभ मिलने के साथ नौकरी और व्यवसाय में उन्नति के संकेत भी दिखाई देने लगते हैं।

Credit: Social

वृष लग्न और तुला लग्न में जन्मे लोगों के लिए नीलम राजयोग का कारक होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: ​इस मूलांक वालों में गजब की होती है सिक्स्थ सेंस, पहले ही भांप लेते हैं क्या होने वाला है

Find out More