Oct 26, 2023

Toilet Direction: घर में इस दिशा में होगा टॉयलेट तो हमेशा बनी रहेगी सुख-समृद्धि

Laveena Sharma

वास्तु की मानें तो घर की सुख-समृद्धि में टॉयलेट का भी अहम रोल होता है।

Credit: Times Now Digital

अगर टॉयलेट सही दिशा में न बनाया जाए तो इससे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है।

Credit: Times Now Digital

वास्तु अनुसार गलत दिशा में बनाया गया टॉयलेट बीमारी का कारण बनता है।

Credit: Times Now Digital

इसलिए बाथरुम कभी भी दक्षिण दिशा में नहीं बनवाना चाहिए। इससे वास्तु दोष लगता है।

Credit: Times Now Digital

लेकिन अगर आपके घर में बाथरुम दक्षिण दिशा में है तो आप टॉयलेट के अंदर शुभ पौधे जरूर रखें।

Credit: Times Now Digital

वास्तु अनुसार घर की उत्तर या उत्तर-पश्चिम दिशा बाथरूम के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है।

Credit: Times Now Digital

ध्यान रखें कि भूलकर भी बाथरूम में डिम या लाल लाइट न लगाएं। इससे वास्तु दोष लगता है।

Credit: Times Now Digital

ध्यान रखें की बाथरूम में सूर्य की रोशनी आनी चाहिए। इससे नकारात्मक ऊर्जा नहीं रहती।

Credit: Times Now Digital

कभी भी बाथरूम इस्तेमाल के बाद गीला नहीं छोड़ना चाहिए। ये वास्तु दोष का कारण बनता है।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Sai Baba Quotes: साईं बाबा के 7 अनमोल विचार, जो आपका जीवन बदल देंगे

ऐसी और स्टोरीज देखें