Oct 26, 2023

Sai Baba Quotes: साईं बाबा के 7 अनमोल विचार, जो आपका जीवन बदल देंगे

Laveena Sharma

सबका मालिक एक

साईं ने परमपिता परमेश्वर की भक्ति के सही मायने को समझाते हुए बताया है कि ईश्वर को पाने के रास्ते अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन जिसे हम पाना चाहते हैं वह एक ही है।

Credit: Twitter

त्याग शरीर चला जाऊंगा, भक्त हेतु दौड़ा आऊंगां

साईं ने अपने भक्तों को भरोसा दिलाया है कि मृत्यु के बाद भी वे अपने भक्तों की एक पुकार पर दौड़े चले आएंगे।

Credit: Twitter

जो शिरडी में आएगा, आपद दूर भगाएगा

इसका मतलब है कि साईं के धाम जाकर दर्शन करने से सभी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

Credit: Twitter

चढ़े समाधि की सीढ़ी पर, पैर तले दुख की पीढ़ी पर

इसका मतलब है कि बाबा की समाधि की सीढ़ी पर पैर रखते ही भक्त के सभी संकट और दुःख दूर हो जाएंगे।

Credit: Twitter

मेरी शरण आ खाली जाए, हो तो कोई मुझे बताए

इसका अर्थ है श्रद्धा एवं विश्वास के पावन साईं धाम पर जाने वाले की हर मनोकामना पूरी होगी।

Credit: Twitter

जैसा भाव रहा जिस जन का, वैसा रूप हुआ मेरे मन का

इसका अर्थ है जो व्यक्ति साईं को जिस भाव से देखता है, उनका सिमरन करता है, वो उसे उसी रूप में नजर आते हैं और उसकी सभी मनोकामना पूरी करते हैं।

Credit: Twitter

भार तुम्हारा मुझ पर होगा, वचन न मेरा झूठा होगा

इसका अर्थ है बाबा पर विश्वास रखने वाले व्यक्ति की साईं सभी जिम्मेदारियां अपने कांधे पर ले लेते हैं।

Credit: Twitter

Thanks For Reading!

Next: इस समय जुबान पर बैठती है सरस्वती, चाहे जो मांग लो हर मुराद होगी पूरी

Find out More