रक्षाबंधन-नागपंचमी से लेकर प्रदोष व्रत कब है? देखें सावन के व्रत त्योहारों की लिस्ट

Jul 1, 2023

टाइम्स नाउ नवभारत

सावन का आरंभ

4 जुलाई को सावन मास का आरंभ होगा जिसके बाद 6 जुलाई को संकष्टी चतुर्थी और 13 को कामिका एकादशी है।

Credit: Pexels

प्रदोष व्रत

सावन मास में 15 जुलाई को और फिर 30 जुलाई तथा 28 अगस्त को प्रदोष व्रत रखा जाएगा।

Credit: Pexels

सावन मास में क्या करें और क्या नहीं

कर्क सक्रांति

16 जुलाई की तारीख को कर्क सक्रांति है

Credit: Pexels

अधिकमास आरंभ

18 जुलाई की तारीख से सावन का अधिकमास आरंभ होगा। और उसके एक दिन पहले 17 जुलाई को श्रावण अमावस्या का व्रत रखा जाएगा।

Credit: Pexels

हरियाली तीज

19 अगस्त की तारीख को सुहागिन हरियाली तीज का व्रत रखेंगी। जिसमें शिव पार्वती का पूजन होता है।

Credit: Pexels

नाग पंचमी

इस साल सावन मास में 21 अगस्त को नाग पंचमी का त्योहार मनाया जाएगा।

Credit: Pexels

पुत्रदा एकादशी

27 अगस्त को श्रावण मास की पुत्रदा एकादशी की तिथि पड़ रही है।

Credit: Pexels

रक्षाबंधन

इस साल राखी का त्योहार 30 अगस्त को है।

Credit: Pexels

सावन पूर्णिमा व्रत

सावन मास के अंत के साथ ही इस साल 31 अगस्त को सावन पूर्णिमा का व्रत रखा जाएगा।

Credit: Pexels

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में इन चीजों का आना धन आने का देता है संकेत

ऐसी और स्टोरीज देखें