Jun 30, 2023

By: Deepak Pokharia

घर में इन चीजों का आना धन आने का देता है संकेत

​तोता


तोता का घर में आना शुभ माना जाता है, क्योंकि इसका संबंध कुबेर से माना जाता है। तोता के घर में आने से धन लाभ और व्यापार में भी तेजी होती है।

Credit: iStock

​मेंढक

मेंढक के घर में आने से सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वास्तु शास्त्र में भी मेंढक धनदायक माना गया है।

Credit: iStock

Jaya Kishori Motivational Quotes

​कछुआ

कछुए का घर में आना लक्ष्मी आगमन का संकेत माना जाता है। कहते हैं जहां कछुआ आता है, उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Credit: iStock

​उल्लू


उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। अगर आपको कभी दिन में उल्लू दिख जाए तो आपको समझना चाहिए कि जल्द ही आपके घर में धन की बारिश होने वाली है।

Credit: iStock

You may also like

शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो...
Ganga Nadi Facts: गंगा का पानी अमृत क्यो...

​काली चींटियां

अगर आपके घर में अचानक से काली चींटियां आने लगे तो ये आपके लिए शुभ संकेत है। दरअसल घर में काली चींटियों के आने से धन की बारिश होती है।

Credit: iStock

​छिपकली


छिपकलियों के दिखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है। जमीन पर रेंगती छिपकली धन लाभ का संकेत देती है।

Credit: iStock

तितली




घर पर कोई तितली उड़ती हुई आती तो ये शुभ समाचार लाती है। काली तितली के दिखने का मतलब है कि आपको करियर या बिजनस में कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शनिवार के दिन भूलकर भी न करें ये काम, हो सकता है बड़ा नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें