Jun 30, 2023
BY: Medha Chawlaतोता का घर में आना शुभ माना जाता है, क्योंकि इसका संबंध कुबेर से माना जाता है। तोता के घर में आने से धन लाभ और व्यापार में भी तेजी होती है।
Credit: iStock
Credit: iStock
कछुए का घर में आना लक्ष्मी आगमन का संकेत माना जाता है। कहते हैं जहां कछुआ आता है, उस घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
Credit: iStock
उल्लू को माता लक्ष्मी का वाहन माना जाता है। अगर आपको कभी दिन में उल्लू दिख जाए तो आपको समझना चाहिए कि जल्द ही आपके घर में धन की बारिश होने वाली है।
Credit: iStock
अगर आपके घर में अचानक से काली चींटियां आने लगे तो ये आपके लिए शुभ संकेत है। दरअसल घर में काली चींटियों के आने से धन की बारिश होती है।
Credit: iStock
छिपकलियों के दिखने से घर में सुख-समृद्धि आती है और घर के सदस्यों की तरक्की होती है। जमीन पर रेंगती छिपकली धन लाभ का संकेत देती है।
Credit: iStock
घर पर कोई तितली उड़ती हुई आती तो ये शुभ समाचार लाती है। काली तितली के दिखने का मतलब है कि आपको करियर या बिजनस में कोई शुभ समाचार मिलने वाला है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स