सावन 2023 में पड़ने वाले सभी प्रमुख त्योहारों की डेट
लवीना शर्मा
सावन 2023 कब से शुरू हो रहा है (Sawan 2023 Start Date)
सावन का महीना इस बार 4 जुलाई से शुरू हो रहा है और इसका समापन 31 अगस्त होगा।
Credit: iStock
सावन सोमवार व्रत 2023 (Sawan Somvar Vrat 2023)
इस सावन 8 सोमवार पड़ेंगे। पहला 9 जुलाई, दूसरा 17 जुलाई, तीसरा 24 जुलाई, चौथा 31 जुलाई, पांचवा 7 अगस्त, छठा 14 अगस्त, सातवां 21 अगस्त और आठवां 28 अगस्त को पड़ेगा।
Credit: iStock
सावन की पहली शिवरात्रि 15 जुलाई को तो दूसरी शिवरात्रि 14 अगस्त को पड़ेगी।
इस सावन 8 मंगला गौरी व्रत पड़ेंगे। पहला 10 जुलाई, दूसरा 18 जुलाई, तीसरा 25 जुलाई, चौथा 1 अगस्त, पांचवा 8 अगस्त, छठा 15 अगस्त, सातवां 22 अगस्त और आठवां 29 अगस्त को पड़ेगा।
Credit: iStock
सावन नाग पंचमी 2023 (Sawan Nag Panchami 2023)
सावन में नाग पंचमी का त्योहार 21 अगस्त को पड़ेगा।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
Next: आषाढ़ गुप्त नवरात्रि के उपाय, मनचाही नौकरी और शीघ्र विवाह के लिए