Oct 26, 2023

इस समय जुबान पर बैठती है सरस्वती, चाहे जो मांग लो हर मुराद होगी पूरी

Laveena Sharma

मां सरस्वती को बुद्धि, वाणी और ज्ञान की देवी माना जाता है।

Credit: Times Now Digital

कहते हैं जिस पर मां सरस्वती की कृपा बरसती है उसे हर काम में सफलता मिलती है।

Credit: Times Now Digital

मान्यताओं अनुसार पूरे दिन में एक समय ऐसा होता है जब मां सरस्वती जीभ पर विराजमान होती हैं।

Credit: Times Now Digital

कहते हैं उस समय जो मुराद मांग लो वो पूरी हो जाती है।

Credit: Times Now Digital

कहते हैं जब मां सरस्वती जुबान पर बैठती हैं उस समय कही गई हर बात सच होती है।

Credit: Times Now Digital

शास्त्रों अनुसार मां सरस्वती ब्रह्म मुहूर्त में जुबान पर बैठती है।

Credit: Times Now Digital

सुबह 3 बजे के बाद और सूर्योदय से पहले के समय को ब्रह्म मुहूर्त माना गया है।

Credit: Times Now Digital

शास्त्र अनुसार सुबह 3.20 मिनट से 3.40 मिनट के बीच मां सरस्वती जुबान पर बैठती है।

Credit: Times Now Digital

ऐसे में इस समय मुंह से ऐसी बातें ही निकालनी चाहिए जिससे आपका या किसी और का भला हो।

Credit: Times Now Digital

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Bageshwar Dham Sarkar quotes In Hindi: यहां पढ़ें बाबा बागेश्वर के अनमोल विचार

ऐसी और स्टोरीज देखें