Jun 19, 2023
राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को हुआ था। अंक ज्योतिष अनुसार उनका मूलांक 1 है। मूलांक 1 पर सूर्य देव का आधिपत्य माना जाता है।
Credit: facebook
राहुल गांधी का मूलांक 1, 19 नंबर के योगांक से बन रहा हैं जो सूर्य और मंगल दोनों के गुणों को लेकर आ रहा है।
वही राहुल गांधी का भाग्यांक 6 है जो 33 योगांक से बन रहा है। नंबर 3 पर गुरु देव का तो नंबर 6 पर शुक्र देव का आधिपत्य माना जाता है।
अंक ज्योतिष सिद्धार्थ एस कुमार अनुसार राहुल गांधी का वर्तमान नामांक जन्मांक कांग्रेस के नंबर्स के साथ कुछ खास ताल मेल नहीं बना रहा है।
नामांक जन्मांक का अच्छा ताल मेल नहीं होने की वजह से अभी तक उन्हें राजनीतिक और निजी जीवन में भाग्य का पूरी तरह से साथ नहीं मिल पाया है।
राहुल गांधी के जीवन में 1 और 33 का योग उन्हें हिम्मत देता है। परिस्थिति कैसी भी हो, वो हर पल अपनी हिम्मत को बनाए रखते हैं।
जीवन के इस सफर में ये एक अमिट छाप छोड़ने में कामयाब रहेंगे। जीवन के 54 वे साल में राहुल गांधी के लिए जीवन में नयी तपस्या का वक्त रहेगा।
आने वाले समय में राहुल गांधी को कानून और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स