Dec 22, 2023

एरोप्लेन गुरुद्वारा जहां विमान चढ़ाने से लग जाता है वीजा, यहीं से निकली डंकी की कहानी

Laveena Sharma

​Dunki मूवी में भी दिखाया गया

Dunki मूवी एक सीन में दिखाया है, शाहरुख और तापसी विदेश जाने की मन्‍नत लेकर गुरुद्वारे प‍हुंचते हैं और वहां एयरोप्‍लेन भी चढ़ाते हैं।

Credit: instagram

​इस सीन में क‍िसी और नहीं बल्कि हवाईजहाज चढ़ाने वाले वीजा गुरुद्वारे का दर्शाया गया है।​

Credit: instagram

पंजाब में वीजा गुरुद्वारा उन लोगों के बीच खूब फेमस हैं, जो विदेश जाने की चाह रखते हैं।

Credit: instagram

अगर आप विदेश जाना चाहते हैं तो जालंधर के शहीद बाबा निहाल सिंह गुरुद्वारे जरूर जाएं।

Credit: instagram

ऐसी मान्यता है इस गुरुद्वारे में जहाज का खिलौना चढ़ाने से वीजा बहुत जल्दी लग जाता है।

Credit: instagram

इस गुरुद्वारे में श्रद्धालु वीजा पाने के लिए खिलौना प्लेन को प्रसाद स्वरूप चढ़ाते हैं।

Credit: instagram

ऐसा बताया जाता है कि ये गुरुद्वारा 200 साल से भी ज्यादा पुराना है।

Credit: instagram

यहां गुरु के चरणों में खिलौना जहाज चढ़ाने से वीजा में आ रही रुकावटें खत्म हो जाती हैं।

Credit: instagram

इस गुरुद्वारे में वीकेंड पर 200 से ज्यादा खिलौना प्लेन श्रद्धालुओं द्वारा चढ़ाएं जाते हैं।

Credit: instagram

बाद में ये सभी खिलौना प्लेन गुरुद्वारे में आने वाले बच्चों को बांट दिए जाते हैं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: भगवत गीता के ये श्लोक हैं अडानी-अंबानी की सफलता का मूलमंत्र, आप भी जान लें

ऐसी और स्टोरीज देखें