लवीना शर्मा
Jun 29, 2023
Credit: iStock
कुंडली में दशम स्थान को कार्यक्षेत्र के लिए जाना जाता है। सरकारी नौकरी के योग को देखने के लिए इसी घर का आकलन किया जाता है।
Credit: iStock
Credit: iStock
कुंडली में दसवें घर के बलवान होने से और इस घर पर शुभ ग्रहों का प्रभाव होने से जातक को अच्छी सरकारी नौकरी मिलती है।
Credit: iStock
अगर लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक या तुला है तो ऐसे में शनि ग्रह और गुरु का एक-दूसरे से केंद्र या त्रिकोण में होना, सरकारी नौकरी के अच्छे योग बनाता है।
Credit: iStock
Credit: iStock
प्रशासनिक सेवा या सरकारी नौकरी के लिए सूर्य की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सूर्य नवम और दशम भाव में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
Credit: iStock
यदि कुंडली के नवम या दशम भाव में सूर्य स्वराशि या मित्र राशि में हो, तो उच्च सरकारी नौकरी मिलने के आसार बढ़ जाते हैं।
Credit: iStock
कुंडली का दशम भाव उच्च नौकरी का भाव होता है। इन सबसे प्रबल ग्रहों की युति और दृष्टि ही जातक को उच्च अधिकारी बनाती है।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स