कुंडली में ये योग वाले बनते हैं IAS, IPS

लवीना शर्मा

Jun 29, 2023

जिन लोगों की कुंडली में राजयोग होता है, वे प्रशासनिक अधिकारी बनकर खूब नाम कमाते हैं।

Credit: iStock

ऐसे पता चलता है सरकारी नौकरी का योग

कुंडली में दशम स्थान को कार्यक्षेत्र के लिए जाना जाता है। सरकारी नौकरी के योग को देखने के लिए इसी घर का आकलन किया जाता है।

Credit: iStock

दशम स्थान में अगर सूर्य, मंगल या बृहस्पति की दृष्टि है तो सरकारी नौकरी जरूर मिलती है।

Credit: iStock

इन लोगों को मिलती है सरकारी नौकरी

​कुंडली में दसवें घर के बलवान होने से और इस घर पर शुभ ग्रहों का प्रभाव होने से जातक को अच्छी सरकारी नौकरी मिलती है।

Credit: iStock

कुंडली में सरकारी नौकरी के अच्छे योग

अगर लग्न मेष, मिथुन, सिंह, वृश्चिक या तुला है तो ऐसे में शनि ग्रह और गुरु का एक-दूसरे से केंद्र या त्रिकोण में होना, सरकारी नौकरी के अच्छे योग बनाता है।

Credit: iStock

​भाग्य का स्थान नवम व उसके स्वामी की स्थिति जन्म कुंडली में बलवान होनी चाहिए।​

Credit: iStock

सूर्य की भूमिका है अहम

​​प्रशासनिक सेवा या सरकारी नौकरी के लिए सूर्य की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। सूर्य नवम और दशम भाव में सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।​

Credit: iStock

ऐसे लोगों को मिलती है अच्छी सरकारी नौकरी

यदि कुंडली के नवम या दशम भाव में सूर्य स्वराशि या मित्र राशि में हो, तो उच्च सरकारी नौकरी मिलने के आसार बढ़ जाते हैं।​

Credit: iStock

ऐसे लोग बनते हैं IAS, IPS

कुंडली का दशम भाव उच्च नौकरी का भाव होता है। इन सबसे प्रबल ग्रहों की युति और दृष्टि ही जातक को उच्च अधिकारी बनाती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: श्री प्रेमानंद जी महाराज से जानिए क्या प्रभु के नाम का Tattoo हाथ मे बना सकते हैं?

ऐसी और स्टोरीज देखें