श्री प्रेमानंद जी महाराज से जानिए क्या प्रभु के नाम का Tattoo हाथ मे बना सकते हैं?

लवीना शर्मा

Jun 28, 2023

आज के समय में शरीर पर भगवान का टैटू बनवाने का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है।

Credit: facebook

लेकिन क्या भगवान का टैटू बनवाना सही है इस बारे में श्री प्रेमानंद जी महाराज ने बताया है।

Credit: facebook

श्री प्रेमानंद जी महाराज अनुसार शरीर पर भगवान के नाम का टैटू नहीं बनवाना चाहिए।

Credit: facebook

इसलिए नहीं बनवाना चाहिए भगवान के नाम का टैटू

प्रेमानंद जी महाराज कहते हैं जब हम उस स्थान को साफ करेंगे जहां भगवान का टैटू बनवाया है तो उससे जल होकर हमारे पैरों में और बाथरूम में जाएगा। जो गलत है।

Credit: facebook

हम हमारे अराध्य देव का जितना सम्मान करेंगे उतना ही प्रभाव उसका हमारे पर पड़ेगा।

Credit: facebook

महाराज कहते हैं कि कई लोग हाथ में भगवान के नाम की महंदी लगा लेते हैं ये सही नहीं है।

Credit: facebook

क्योंकि दिन भर में हम कई काम ऐसे करते हैं जिससे हमारे हाथ अशुद्ध हो जाते हैं।

Credit: facebook

हम भगवान के नाम का जितना आदर और सम्मान करेंगे उतना ही नाम हमारे ह्रदय में प्रकाशित होगा।

Credit: facebook

श्री प्रेमानंद जी महाराज ने दी सीख

​प्रेमानंद जी महाराज अनुसार ​भजन करो और भजन करके अपने मन में भगवान का नाम छापो। गाड़ी में छापना या टैटू बनवाना इन सब से भक्त नहीं कहलाओगे।​

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुख-समृद्धि के लिए घर में इस दिशा में रखें जूता-चप्पल स्टैंड

ऐसी और स्टोरीज देखें