Jul 8, 2024

इस मूलांक के जातक बनते हैं बड़ें बिजनेसमैन, पातें हैं अपार सफलता

Jayanti Jha

अंक ज्योतिष में 1 मूलांक का विशेष महत्व माना जाता है।

Credit: Social

दक्षिण दिशा

जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 1, 10, 19 या 28 तारीख को हुआ है तो उनका मूलांक 1 होता है।

Credit: Social

रत्न टाटा भी मूलांक 1 के जातक हैं। ये लोग बिजनेस में बहुत सफलता पाते हैं।

Credit: Social

मूलांक 1 के जातक सूर्य ग्रह से प्रभावित होते हैं यही कारण है कि यह काफी मेहनती होते हैं।

Credit: Social

मूलांक 1 वाले काफी स्वाभिमानी और महत्वाकांक्षी होते हैं। ये लोग मेहनत से सफलता पाते हैं।

Credit: Social

मूलांक 1 वाले रिलेशनशिप के मामले में भी काफी अच्छे होते हैं।

Credit: Social

इनमें नेतृत्व क्षमता भी बेहतर होती है। इन्हें अपनी लाइफ में काफी मान-सम्मान मिलता है।

Credit: Social

मूलांक 1 वाले रिलेशनशिप के मामले में भी काफी अच्छे होते हैं।

Credit: Social

इनके लिए रविवार और सोमवार शुभ दिन होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: पीले रंग की ये चीज आपको बना सकती हैं धनवान, पैसों की नहीं होगी कमी