Jul 8, 2024

पीले रंग की ये चीज आपको बना सकती हैं धनवान, पैसों की नहीं होगी कमी

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में हल्दी से जुड़ें बहुत सारे खास उपायों के बारे में बताया गया है।

Credit: Social

दक्षिण दिशा वास्तु

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र में कुछ ऐसे टोटके बताए गए हैं। जिनको अपनाकर पैसों की तंगी से छुटकारा पाया जा सकता है।

Credit: Social

​वास्तु दोष​

वास्तु दोष दूर करने के लिए स्नान करने के बाद गंगाजल और हल्दी मिलाकर घर के मुख्य द्वार पर छिड़क दें।

Credit: Social

​हल्दी की गांठ​

लाल रंग के कपड़े में 7 हल्दी की गांठ, एक सिक्का और 7 मुट्ठी चावल बांधकर मां लक्ष्मी जी को अर्पित करें। ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी।

Credit: Social

धन प्राप्ति के लिए घर के मुख्य द्वार पर हल्दी से स्वास्तिक बनाना शुभ होता है।

Credit: Social

लव लाइफ में आ रही समस्या को दूर करने के लिए हर विष्णु जी को चुटकी भर हल्दी अर्पित करें।

Credit: Social

तिजोरी के लिए

हल्दी की कुछ गांठ को लाल कपड़ें में बांधकर अपनी तिजोरी में रख दें। ऐसा करने से तिजोरी कभी खाली नहीं होगी।

Credit: Social

​ चुटकीभर हल्दी​

नहाने के पानी में चुटकीभर हल्दी का चूरा या पाउडर डालकर स्नान करने से शारीरिक शुद्धता मिलती है।​

Credit: Social

​भगवान विष्णु​

हर रोज पूजा में भगवान विष्णु और मां लक्ष्‍मी की प्रतिमा के सामने चुटकी भर हल्दी अर्पित करें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: राधिका मर्चेंट हैं इस मूलांक की जातक, ससुराल वालों की लिए मानी जाती हैं लकी