दुनियाभर में सिर्फ 3 प्रतिशत लोगों के हाथ में होता ये जादुई निशान

May 2, 2023

लवीना शर्मा

आपके हाथ में है क्या

ज्योतिष अनुसार X का निशान बेहद दुर्लभ माना जाता है। कहते हैं दुनियाभर में सिर्फ 3% लोगों के हाथ में ही ये निशान होता है।

Credit: iStock

भाग्यशाली होते हैं ऐसे लोग

ज्योतिष अनुसार जिनके हाथ में ये निशान होता है वो लोग बेहद भाग्यशाली माने जाते हैं। इन्हें धन संबंधी दिक्कतों का सामना कभी नहीं करना पड़ता।

Credit: iStock

हाथ में कहां बनता है ये निशान

हाथ में मस्तिष्क रेखा और हृदय रेखा से मिलकर बना एक्स (X) का निशान शुभ होता है।

Credit: iStock

ऐसे लोगों की छठी इंद्री होती है तेज

कहते हैं जिनके हाथ में X का निशान होता है ऐसे लोगों की छठी इंद्री काफी तेज होती है। इन्हें भविष्य में होने वाली घटनाओं का पहले ही आभास हो जाता है।

Credit: iStock

दिमाग के होते हैं तेज

ऐसे लोग दिमाग के काफी तेज होते हैं और पल भर में किसी का भी झूठ पकड़ लेते हैं।

Credit: iStock

खूब नाम कमाते हैं

ये लोग जिस काम में हाथ डालते हैं उसमें सफलता प्राप्त करते हैं। ये लाइफ में खूब नाम कमाते हैं।

Credit: iStock

हमेशा करते हैं बड़े काम

जिनके हाथ में ये निशान होता है वो सदैव ऐसा काम करते हैं जिससे दुनिया इन्हें हमेशा याद रखे।

Credit: iStock

क्या सिकंदर के हाथ में था ये निशान

मिस्त्र के ज्योतिषाचार्यो की मानें तो एक्स का निशान सिकंदर के हाथों में था। जिसने दुनियाभर में राज किया।

Credit: iStock

इन लोगों की खुलेगी किस्मत

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Weight Loss Astro Tips: बिना डाइटिंग के दूर होगा मोटापा, बस इस एक ग्रह को कर लें मजबूत

ऐसी और स्टोरीज देखें