Feb 11, 2024
प्रेमिका पर हावी होने की कोशिश करते हैं इस मूलांक के लड़के
Laveena Sharmaकुछ लड़के डोमिनेटिंग और कंट्रोलिंग स्वभाव के होते है।
डोमिनेटिंग स्वभाव के लड़के अपनी प्रेमिका को अक्सर हर छोटी-मोटी बात पर टोकते रहते हैं।
इनके आगे इनकी प्रेमिका की एक नहीं चल पाती है।
अंक ज्योतिष में बताया गया है कि किस मूलांक के लड़के अपनी प्रेमिका पर हावी रहते हैं।
मूलांक 1 वालों का स्वभाव अपने पार्टनर के प्रति डोमिनेटिंग और कंट्रोलिंग करने वाला होता है।
जिन लोगों का जन्म तारीख 1, 10, 19 या 28 होती है उनका मूलांक 1 होता है।
मूलांक 1 वाले लड़के गुस्सैल और अड़ियल स्वभाव के होते हैं।
ये अपनी प्रेमिका से अटूट प्रेम करते हैं। लेकिन रिलेशनशिप में हमेशा अपनी चलाते हैं।
ये पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है टाइम्सनाउनवभारत इसकी पुष्टी नहीं करता है।
Thanks For Reading!
Next: Vastu Tips: ऐसा होना चाहिए घर का टॉयलेट, सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी
Find out More