Feb 10, 2024
Vastu Tips: ऐसा होना चाहिए घर का टॉयलेट, सुख-समृद्धि की कभी नहीं होगी कमी
Laveena Sharmaवास्तु शास्त्र में घर के टॉयलेट को नकारात्मक और सकारात्मक शक्तियों का केंद्र बताया गया है।
अगर टॉयलेट सही दिशा में बना है तो घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करता है।
वहीं अगर गलत दिशा में हो तो यह वास्तु दोष उत्पन्न कर घर में नकारात्मकता लाता है।
इसलिए घर के टॉयलेट यानी कि शौचालय के वास्तु पर ध्यान देना बेहद जरूरी हो जाता है।
घर का शौचालय दक्षिण या नैऋत्य कोण के मध्य भाग में स्थिति होना चाहिए।
शौचालय इस तरह से हो कि उस पर बैठने वाले व्यक्ति का मुख उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर रहे।
अगर शौचालय घर से बाहर है तो इसे बनाने की सही दिशा पश्चिम या उत्तर या फिर वायव्य कोण है।
टॉयलेट में अगर आप प्लास्टिक का मग्गा रखते हैं तो उसके बदले स्टील का लोटा रखें।
घर के मध्य भाग या ईशान कोण में टॉयलेट बिलकुल नहीं होना चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: Vastu Tips: वास्तु के अनुसार इस तरह का हो डाइनिंग हॉल, घर में आती है खुशहाली
Find out More