Oct 7, 2023

​Neem Karoli Baba: नीम करौली बाबा के ये अनमोल विचार,बदल देंगे आपका जीवन

Jayanti Jha

​​नीम करोली बाबा​

​​नीम करोली बाबा 20वीं सदी के महान संतों में से एक हैं जिन्हें हनुमान जी का अवतार भी माना जाता है।​

Credit: Social

नीम करोली बाबा का आश्रम स्थल नैनीताल से लगभग 65 किलोमीटर दूर पंतनगर में स्थित है।

Credit: Social

नीम करोली बाबा का कहना था कि किसी भी व्यक्ति को कठिन समय में बिल्कुल भी घबराना नहीं चाहिए।

Credit: Social

​​​भगवान ​

​भगवान को अपने हृदय में वैसे ही रखना चाहिए जिससे आप लोग अपने बैंक में पैसा संभाल कर रखते हैं।​

Credit: Social

उनका कहना था कि हर व्यक्ति को यह कला आनी चाहिए कि वो विपरीत परिस्थितियों में भी शांत रहे।

Credit: Social

आपको भरोसा होना चाहिए कि आज भले आपका समय बुरा है लेकिन आपका आने वाला कल अच्छा होगा।

Credit: Social

नीम करोली बाबा के अनुसार असली धनवान व्यक्ति वही होता है जो पैसों की उपयोगिता को समझता है।

Credit: Social

बाबा का कहना था कि पैसे का इस्तेमाल हमेशा किसी की मदद के लिए ही करना चाहिए।

Credit: Social

बाबा का कहना था कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में एक गुरु जरूर बनाना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Sunday Tips: रविवार के दिन ना करें भूलकर भी ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Find out More