Sunday Tips: रविवार के दिन ना करें भूलकर भी ये काम, नहीं तो हो सकता है भारी नुकसान

Oct 7, 2023

Jayanti Jha

​रविवार के दिन विशेष रूप से सूर्यदेवता की पूजा की जाती है।

Credit: Social

सूर्य देव को अर्घ्य दिया जाता है। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य मजबूत होता है।

Credit: Social

​​​ज्योतिष ​

​ज्योतिष में सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है। सूर्य देव की कृपा से व्यक्ति जीवन में खूब तरक्की करता है।​

Credit: Social

​​​रविवार के ​

​रविवार के दिन भूलकर भी पश्चिम और वायव्य दिशा में यात्रा नहीं करना चाहिए। क्योंकि इस दिन इस दिशा के लिए दिशा शूल रहता है।​

Credit: Social

यदि घर का निर्माण कर रहे हैं तो गृह निर्माण की चीजें भी रविवार को ना खरीदें।

Credit: Social

रविवार के दिन मांस-मदिरा और शनि देवता से सम्बंधित पदार्थों का सेवन भी नहीं करना चाहिए।

Credit: Social

​रविवार के दिन तांबा ना बेचें ना ही तांबे से बनी वस्‍तु बेचें। तांबे का संबंध सूर्य से है।

Credit: Social

रविवार के दिन कभी भी नीले, काले, ग्रे कलर के कपड़े नहीं पहनें।

Credit: Social

रविवार के दिन नमक भी नहीं खाना चाहिए वह भी खासकर सूर्यास्त के बाद।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Kamakhya Devi Temple:जानिए क्या है कामाख्या मंदिरा का इतिहास,क्यों होती है योनि की पूजा

ऐसी और स्टोरीज देखें