Sep 26, 2024

नीम करोली बाबा ने बताए हैं धनवान बनने के मंत्र, अपनाने से भर जाएगी खाली तिजोरी

Jayanti Jha

​​​नीम करोली बाबा​

​नीम करोली बाबा के मुरीद दुनिया भर में हैं, कोई इन्हें महान संत तो कोई बजरंगबली का अवतार मानता है।​

Credit: Social

नीम करोली बाबा कहते हैं कि हमेशा भगवान पर भरोसा करें और किसी बात की चिंता नहीं करें।

Credit: Social

​नीम करोली बाबा​

नीम करोली बाबा के अनुसार जीवन में सरलता का साथ न छोड़ने पर ही जिंदगी सुखमय बीतेगी और आसमान की ऊंचाइयों को छू पाएंगे।

Credit: Social

बाबा नीम करोली के अनुसार जो व्यक्ति ईश्वर पर भरोसा रखता है वह गलत मार्ग पर नहीं जाता है।

Credit: Social

​​धन की बर्बादी ​

​नीम करोली बाबा का कहना था का कि जो व्यक्ति धन की बर्बादी करता है वो कभी भी अमीर नहीं बन सकता है।​

Credit: Social

​चरित्र, आचरण​

नीम करोली बाबा कहते हैं कि चरित्र, आचरण और ईश्वर में विश्वास रखने वाला इंसान ही धनी कहलाता है।

Credit: Social

नीम करोली बाबा

नीम करोली बाबा का कहना था कि अपने धन को समय-समय पर किसी धार्मिक कार्य पर खर्च करते रहना चाहिए।

Credit: Social

धार्मिक कार्य

नीम करोली बाबा का कहना था कि अपने धन को समय-समय पर किसी धार्मिक कार्य में धन खर्च करना चाहिए।

Credit: Social

जो लोग धनी ना होने के बावजूद जरुरतमंदों की मदद करते हैं वास्तव में वही धनवान होते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Aaj Ka Rashifal 26 September 2024: आज के दिन इन चार राशियों पर बरसेगी विष्णु जी की कृपा