Sep 26, 2024
चन्द्रमा तृतीय भाव में है। शनि एकादश तथा गुरु द्वितीय भाव के गोचर में है। दिवस थोड़ा संघर्षमय है।
Credit: Social
जॉब में दायित्व परिवर्तन की सम्भावना है। ऑफिस में वर्क टेंशन से बचें। आफिस में अच्छा व सकारात्मक वातावरण बनाएं।
Credit: Social
द्वादश धार्मिक कार्यों में व्यस्त रखेंगे। चन्द्रमा इसी राशि में है। शनि नवम है। आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। जॉब के लिए समय अच्छा रहेगा।
Credit: Social
गुरु एकादश बिजनेस में लाभ देंगे। द्वादश चन्द्रमा व अष्टम शनि व्यवसाय में नया कार्य दे सकते हैं। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।
Credit: Social
चन्द्रमा एकादश व गुरु दशम होकर जॉब के प्रोमोशन में लाभ देंगे। आप बिजनेस में किसी विशेष प्रोजेक्ट की प्राप्ति को लेकर प्रयास में रहेंगे।
Credit: Social
दशम चन्द्रमा व नवम गुरु व्यवसाय में न्यू डील देकर सफल करेंगे। किसी प्रिय संत का आशीर्वाद मन को प्रफुल्लित करेगा।
Credit: Social
चन्द्रमा भाग्य भाव में है। व्यवसाय से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। जॉब प्रोग्रेस बेहतर रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।
Credit: Social
चन्द्रमा अष्टम व गुरु खष्ठम हैं। कफ की समस्या को लेकर मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। संतान के करियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान हो जाएगा।
Credit: Social
चन्द्रमा इसी राशि से सप्तम में व गुरु खष्ठम है। उच्चाधिकारियों के सहयोग से कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। छात्र करियर में अपने परफार्मेंस को और बेहतर करें।
Credit: Social
चन्द्रमा,पंचम गुरु व द्वितीय शनि जॉब में प्रोग्रेस दे सकता है। स्वास्थ्य सुख पहले से बेहतर होगा।
Credit: Social
चन्द्रमा पंचम शुभ है। छात्रों को चन्द्रमा गोचर का लाभ मिलेगा। नई व्यावसायिक कांट्रेक्ट बड़ा लाभ दे सकते हैं।
Credit: Social
चतुर्थ भाव का चन्द्रमा व तृतीय गुरु करियर के लिए बेहतर है। जॉब प्रोमोशन को लेकर तनाव आज समाप्त होगा।
Credit: Social
Thanks For Reading!
Find out More