Sep 26, 2024

Aaj Ka Rashifal 26 September 2024: आज के दिन इन चार राशियों पर बरसेगी विष्णु जी की कृपा

Jayanti Jha

मेष

चन्द्रमा तृतीय भाव में है। शनि एकादश तथा गुरु द्वितीय भाव के गोचर में है। दिवस थोड़ा संघर्षमय है।

Credit: Social

दान नियम

वृष

जॉब में दायित्व परिवर्तन की सम्भावना है। ऑफिस में वर्क टेंशन से बचें। आफिस में अच्छा व सकारात्मक वातावरण बनाएं।

Credit: Social

मिथुन

द्वादश धार्मिक कार्यों में व्यस्त रखेंगे। चन्द्रमा इसी राशि में है। शनि नवम है। आज का दिन महत्वपूर्ण रहने वाला है। जॉब के लिए समय अच्छा रहेगा।

Credit: Social

कर्क

गुरु एकादश बिजनेस में लाभ देंगे। द्वादश चन्द्रमा व अष्टम शनि व्यवसाय में नया कार्य दे सकते हैं। धार्मिक यात्रा पर जा सकते हैं।

Credit: Social

सिंह

चन्द्रमा एकादश व गुरु दशम होकर जॉब के प्रोमोशन में लाभ देंगे। आप बिजनेस में किसी विशेष प्रोजेक्ट की प्राप्ति को लेकर प्रयास में रहेंगे।

Credit: Social

कन्या

दशम चन्द्रमा व नवम गुरु व्यवसाय में न्यू डील देकर सफल करेंगे। किसी प्रिय संत का आशीर्वाद मन को प्रफुल्लित करेगा।

Credit: Social

तुला

चन्द्रमा भाग्य भाव में है। व्यवसाय से जुड़े लोग लाभान्वित होंगे। जॉब प्रोग्रेस बेहतर रहेगी। आज आपकी यात्रा आपके मन को रोमांच व तनाव से मुक्त रखेगी।

Credit: Social

वृश्चिक

चन्द्रमा अष्टम व गुरु खष्ठम हैं। कफ की समस्या को लेकर मन परेशान रहेगा। स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। संतान के करियर को लेकर चली आ रही कुछ चिंताएं जो मन मे थीं उनका समाधान हो जाएगा।

Credit: Social

धनु

चन्द्रमा इसी राशि से सप्तम में व गुरु खष्ठम है। उच्चाधिकारियों के सहयोग से कोई रुका कार्य पूर्ण होगा। छात्र करियर में अपने परफार्मेंस को और बेहतर करें।

Credit: Social

मकर

चन्द्रमा,पंचम गुरु व द्वितीय शनि जॉब में प्रोग्रेस दे सकता है। स्वास्थ्य सुख पहले से बेहतर होगा।

Credit: Social

कुंभ

चन्द्रमा पंचम शुभ है। छात्रों को चन्द्रमा गोचर का लाभ मिलेगा। नई व्यावसायिक कांट्रेक्ट बड़ा लाभ दे सकते हैं।

Credit: Social

मीन

चतुर्थ भाव का चन्द्रमा व तृतीय गुरु करियर के लिए बेहतर है। जॉब प्रोमोशन को लेकर तनाव आज समाप्त होगा।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: बाथरूम में किस तरह से रखें बाल्टी, जानिए वास्तु नियम