May 11, 2023
BY: अवनि बागरोलाहर जातक को अपनी राशि के अनुसार ही रत्न धारण करने होते हैं, राशि रत्न पहनने पर अवश्य ही आपकी किस्मत चमक सकती है।
Credit: Shutterstock
नीलम रत्न पहनना राशि जातकों के लिए शुभ हो सकता है। जिसकी राशि पर नीलम है, उसे धन प्राप्ति, सफल करियर और तरक्की मिल सकती है।
Credit: Shutterstock
नीलम में बहुत से फायदे और शक्तियां होती हैं। नीलम धारण कर आप सदेव के लिए तनाव, चिंता, भय और तंत्र-मंत्र के नकारात्मक प्रभावों से बच सकते हैं।
Credit: Shutterstock
वृषभ राशि के लोगों के लिए विधिपूर्वक नीलम धारण करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।
Credit: Shutterstock
मिथुन राशि के जातकों को भी ज्योतिष अनुसार नीलम पहनना चाहिए। इसे पहनकर आपकी किस्मत चमक सकती है।
Credit: Shutterstock
जिन लोगों की राशि कन्या है, उन्हें किसी सिद्ध ज्योतिष से पूछकर नीलम धारण करना चाहिए। नीलम इस राशि के लिए लाभदायक हो सकता है।
Credit: Shutterstock
काम काज में तरक्की के लिए मकर राशि के लोग नीलम रत्न को विधि विधान से धारण कर सकते हैं।
Credit: Shutterstock
तुला राशि वालों के लिए नीलम बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। इसको धारण करने से अवश्य ही आपकी आर्थिक स्थिति बदल सकती है।
Credit: Shutterstock
जिन लोगों की राशि कुंभ होती है, उनके लिए शनिवार के दिन सोने की अंगूठी में नीलम में पहनना शुभ हो सकता है।
Credit: Shutterstock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स