May 11, 2023

BY: अवनि बागरोला

​नीलम पहनने से चमक जाएगा किस्मत का सिक्का, जानें किन राशि के लोगों को पहनना चाहिए?

राशि रत्न

हर जातक को अपनी राशि के अनुसार ही रत्न धारण करने होते हैं, राशि रत्न पहनने पर अवश्य ही आपकी किस्मत चमक सकती है।

Credit: Shutterstock

नीलम के फायदे

नीलम रत्न पहनना राशि जातकों के लिए शुभ हो सकता है। जिसकी राशि पर नीलम है, उसे धन प्राप्ति, सफल करियर और तरक्की मिल सकती है।

Credit: Shutterstock

तनाव-भय से दूरी

नीलम में बहुत से फायदे और शक्तियां होती हैं। नीलम धारण कर आप सदेव के लिए तनाव, चिंता, भय और तंत्र-मंत्र के नकारात्मक प्रभावों से बच सकते हैं।

Credit: Shutterstock

वृषभ राशि

वृषभ राशि के लोगों के लिए विधिपूर्वक नीलम धारण करना बहुत ही ज्यादा फायदेमंद हो सकता है।

Credit: Shutterstock

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों को भी ज्योतिष अनुसार नीलम पहनना चाहिए। इसे पहनकर आपकी किस्मत चमक सकती है।

Credit: Shutterstock

कन्या राशि

जिन लोगों की राशि कन्या है, उन्हें किसी सिद्ध ज्योतिष से पूछकर नीलम धारण करना चाहिए। नीलम इस राशि के लिए लाभदायक हो सकता है।

Credit: Shutterstock

मकर राशि

काम काज में तरक्की के लिए मकर राशि के लोग नीलम रत्न को विधि विधान से धारण कर सकते हैं।

Credit: Shutterstock

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए नीलम बहुत ही भाग्यशाली माना जाता है। इसको धारण करने से अवश्य ही आपकी आर्थिक स्थिति बदल सकती है।

Credit: Shutterstock

कुंभ राशि

जिन लोगों की राशि कुंभ होती है, उनके लिए शनिवार के दिन सोने की अंगूठी में नीलम में पहनना शुभ हो सकता है।

Credit: Shutterstock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: क्यों किन्नरों के आशीर्वाद को कभी मना नहीं करना चाहिए?

ऐसी और स्टोरीज देखें