May 10, 2023
घर-परिवार में किसी भी प्रकार का शुभ अवसर हो, आंगन में किन्नरों का आगमन, नाच-गाना और दान-दक्षिणा का बहुत गहरा महत्व होता है।
Credit: Shutterstock
किन्नर समाज को ईश्वर का परम भक्त माना जाता है, वहीं इनका आशीर्वाद और दुआएं प्राप्त करना अत्यंत शुभ होता है।
Credit: Shutterstock
किन्नरों को नाराज़ करने से खास तौर पर बचना चाहिए, वहीं इनके आशीर्वाद का मज़ाक उड़ाना तथा दुआओं को मना करना आपकी जिंदगी खराब कर सकता है।
Credit: Shutterstock
जिन व्यक्ति, घर या व्यवसाय पर किन्नरों का हाथ होता है, उन-उन जगहों पर हमेशा ही सुख, शांति तथा समृद्धि का वास होता है।
Credit: Shutterstock
किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त होने से घर और काम में हमेशा बरकत रहती है। जिस पर किन्नर का आशीर्वाद हो उसकी किस्मत रातों रात चमक सकती है।
Credit: Shutterstock
रामजी ने वनवास के बाद स्वयं किन्नरों को वरदान प्रदान किया था। जिसके अनुसार जिस किन्नरों की वाणी हमेशा सत्य होगी।
Credit: Shutterstock
न केवल धन लाभ बल्कि किन्नरों के आशीर्वाद से आपका निजी जीवन भी सुकून से गुज़रेगा। किन्नरों की दुआओं से आपका तनाव, चिंता, दुख, अशांति सब दूर होगा।
Credit: Shutterstock
किन्नरों के आशीर्वाद से दांपत्य जीवन पर बहुत ही ज्यादा शुभ असर पड़ता है। वहीं इनकी प्रार्थना कभी भी खाली नहीं जाती है।
Credit: Shutterstock
घर आए किन्नरों को कभी भी खाली हाथ वापस न भेजे। वहीं किन्नरों को कभी भी झाडू, स्टील बर्तन, पुराने कपड़े, तेल और प्लास्टिक की बोतल दान न करें।
Credit: Shutterstock
Thanks For Reading!
Find out More