May 10, 2023

​क्यों किन्नरों के आशीर्वाद को कभी मना नहीं करना चाहिए?

अवनि बागरोला

शुभ अवसर पर आगमन

घर-परिवार में किसी भी प्रकार का शुभ अवसर हो, आंगन में किन्नरों का आगमन, नाच-गाना और दान-दक्षिणा का बहुत गहरा महत्व होता है।

Credit: Shutterstock

परम भक्त

किन्नर समाज को ईश्वर का परम भक्त माना जाता है, वहीं इनका आशीर्वाद और दुआएं प्राप्त करना अत्यंत शुभ होता है।

Credit: Shutterstock

नाराज़गी से बचे

किन्नरों को नाराज़ करने से खास तौर पर बचना चाहिए, वहीं इनके आशीर्वाद का मज़ाक उड़ाना तथा दुआओं को मना करना आपकी जिंदगी खराब कर सकता है।

Credit: Shutterstock

सुख-शांति

जिन व्यक्ति, घर या व्यवसाय पर किन्नरों का हाथ होता है, उन-उन जगहों पर हमेशा ही सुख, शांति तथा समृद्धि का वास होता है।

Credit: Shutterstock

बरकत

किन्नरों का आशीर्वाद प्राप्त होने से घर और काम में हमेशा बरकत रहती है। जिस पर किन्नर का आशीर्वाद हो उसकी किस्मत रातों रात चमक सकती है।

Credit: Shutterstock

रामजी की कहानी

रामजी ने वनवास के बाद स्वयं किन्नरों को वरदान प्रदान किया था। जिसके अनुसार जिस किन्नरों की वाणी हमेशा सत्य होगी।

Credit: Shutterstock

तनाव - दुख

न केवल धन लाभ बल्कि किन्नरों के आशीर्वाद से आपका निजी जीवन भी सुकून से गुज़रेगा। किन्नरों की दुआओं से आपका तनाव, चिंता, दुख, अशांति सब दूर होगा।

Credit: Shutterstock

प्रार्थना में ताकत

किन्नरों के आशीर्वाद से दांपत्य जीवन पर बहुत ही ज्यादा शुभ असर पड़ता है। वहीं इनकी प्रार्थना कभी भी खाली नहीं जाती है।

Credit: Shutterstock

दान जरूर करें

घर आए किन्नरों को कभी भी खाली हाथ वापस न भेजे। वहीं किन्नरों को कभी भी झाडू, स्टील बर्तन, पुराने कपड़े, तेल और प्लास्टिक की बोतल दान न करें।

Credit: Shutterstock

Thanks For Reading!

Next: कुत्ते-बिल्ली से लेकर सपने में आते हैं शेर-हाथी जैसे जानवर? हो सकते हैं ये शुभ-अशुभ संकेत