इस वजह से Malaika Arora और Arjun Kapoor की बनी जोड़ी, वजह दिलचस्प​

Nov 30, 2022

By: लवीना शर्मा

दोनों का राशि स्वामी एक

मलाइका मिथुन राशि की हैं तो अर्जुन कन्या राशि के जातक हैं। खास बात ये है कि इन दोनों ही राशियों का स्वामी बुध है।

Credit: instagram

मिथुन-कन्या कंपेटेबिलिटी

मलाइका और अर्जुन दोनों के ही राशि स्वामी लॉर्ड बुध है, इसलिए दोनों ही समान स्तर की इंटेलीजेंसी रखते हैं। दोनों को बातचीत के लिए किसी टॉपिक की जरूरत नहीं होती।

Credit: instagram

एक दूसरे का साथ आता है पसंद

इन दोनों राशियों के लोग देर तक साथ में बातें कर सकते हैं। हालांकि मिथुन नए प्रिंसिपल्स बनाते हैं और कन्या तथ्यों पर ध्यान देते हैं।

Credit: instagram

मिथुन-कन्या में होता है शानदार तालमेल

मिथुन और कन्या की जोड़ी ऐसे जोड़ी है, जिनके बीच बहुत अच्छा तालमेल रहता है। इस राशियों के लोगों के बीच मिस अंडरस्टैंडिंग की संभावना कम रहती है।

Credit: instagram

कभी नहीं छोड़ते साथ

मिथुन और कन्या (Gemini & Virgo) की सबसे अच्छी बात ये है कि वे एक-दूसरे पर विश्वास करते हैं। जीवन में चाहे कैसी ही परिस्थितियां क्यों न आ जाएं ये एक-दूसरे का साथ नहीं छोड़ते।

Credit: instagram

एक-दूसरे की करते हैं तारीफ

इस राशि के लोग एक-दूसरे की खुलकर तारीफ करना पसंद करते हैं। एक-दूसरे को प्रोत्साहित करते हैं।

Credit: instagram

मिथुन-कन्या Love Relationship

मिथुन को इंटीमेसी में कुछ नया करना पसंद है। कन्या भी इस मामले में मिथुन का पूरा साथ देते हैं।

Credit: instagram

मिथुन-कन्या मैरिज कंपेटेबिलिटी

मिथुन राशि वाले अपने रिश्ते में वफादार और ईमानदार होते हैं जो कभी भी कन्या के साथ विश्वासघात नहीं करेंगे।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इस तरह से दें सूर्य को अर्घ्य, मिलेंगे ढेरों लाभ

ऐसी और स्टोरीज देखें