सुख-समृद्धि के लिए घर में इस दिशा में रखें जूता-चप्पल स्टैंड

लवीना शर्मा

Jun 28, 2023

​​बेडरूम में नहीं रखना चाहिए जूता स्टैंड

​वास्तु शास्त्र अनुसार बेडरूम में कभी भी जूता-चप्पल सटैंड नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

Credit: iStock

जूते-चप्पल कभी भी बिखेर कर नहीं रखने चाहिए। इसे व्यवस्थित तरीके से रखना चाहिए।

Credit: iStock

मुख्य द्वार पर कभी न रखें जूता स्टैंड

​मुख्य द्वार से सटाकर जूता स्टैंड नहीं रखना चाहिए इससे घर परिवार के लोगों की तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है।

Credit: iStock

इस दिशा में रखना चाहिए जूता-चप्पल सटैंड

​जूता-चप्पल स्टैंड के लिए घर की पश्चिम और दक्षिण दिशा शुभ मानी जाती है।

Credit: iStock

कपड़ों की अलमारी के नीचे न रखें शू रैक

कभी भी कपड़ों की अलमारी के नीचे जूता-चप्पल नहीं रखना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं।

Credit: iStock

पलंग के नीचे भी नहीं रखना चाहिए शू रैक

​​पलंग के नीचे भी जूता-चप्पल नहीं रखना चाहिए इससे बुरे सपने आते हैं और स्वास्थ्य भी बिगड़ता है।​

Credit: iStock

इस स्थान पर भी न रखें शू रैक

सीढ़ियों के नीचे का स्थान हमेशा खाली और साफ रखना चाहिए। इस स्थान पर भूलकर भी जूता-चप्पल न रखें।

Credit: iStock

​​जूता-चप्पल स्टैंड कभी भी उत्तर, पूर्व या दक्षिण-पूर्व दिशा में नहीं होना चाहिए।

Credit: iStock

शू रैक कभी भी पूजा घर के पास या किचन के पास भी नहीं रखना चाहिए। इससे बरकत नहीं होती।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Goddess Lakshmi Favorite Zodiac: ये हैं मां लक्ष्मी की प्रिय राशियां

ऐसी और स्टोरीज देखें