Jun 29, 2024

रोटी बनाते समय रखें इन बातों का ध्यान, नहीं तो हो जाएंगे कंगाल!

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में आटा गूंथने से लेकर रोटी को बनाने तक कई नियम बताए गए हैं।

Credit: Social

अमीर बनाते हैं ऐसे सपने

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि कभी भी आटे को गूंथ कर फ्रिज में नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

बासी आटे के प्रयोग नहीं करना चाहिए। इससे घर में कलेश होता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रोटी कभी गिनकर नहीं बनानी चाहिए। ऐसा करने से दरिद्रता आती है।

Credit: Social

हिंदू धर्म में पहली रोटी गाय के लिए और आखिरी रोटी कुत्ते के लिए निकालनी चाहिए।

Credit: Social

रोटी बनाने के बाद हमेशा चकले और बेलन को साफ करके रखना चाहिए।

Credit: Social

साथ ही रोटी बनाते समय आपका मुंह पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए।

Credit: Social

रोटी बनाने के बाद चकला और बेलन को हमेशा साफ करना चाहिए।

Credit: Social

​​चकला बेलन​

​अगर आप ऐसे ही घर के किचन में चकला बेलन छोड़ देते हैं तो इसका अशुभ परिणाम झेलना पड़ सकता है।​

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: पर्स में रखें ये तीन चीजें, कभी नहीं खाली होगी जेब