Jun 28, 2024

पर्स में रखें ये तीन चीजें, कभी नहीं खाली होगी जेब

Jayanti Jha

​वास्तु शास्त्र ​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार पर्स में कुछ चीजों को रखा जाए, तो इससे धन की कभी कमी नहीं होती है।​

Credit: Social

वास्तु के अनुसार, पर्स जितना साफ-सुथरा होगा। उसमे धन उतना बढ़ेगा।

Credit: Social

आप अगर आर्थिक तंगी से छुटकारा पाकर जीवन में आर्थिक तरक्की चाहते हैं।

Credit: Social

​आप वास्तुशास्त्र के कुछ टिप्स अपनाकर अपनी जिंदगी के आर्थिक संकट को दूर कर सकते हैं।​

Credit: Social

पर्स के अंदर कटे-फटे नोट, कोई फोटो या खराब कागज नहीं रखने चाहिए।

Credit: Social

कुबेर यंत्र को धन की प्राप्ति के लिए शुभ माना जाता है। आप अपने पर्स में इसे रख सकते हैं।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में चांदी का सिक्का रख सकते हैं।

Credit: Social

सिक्के को पर्स में रखने से घर में तरक्की आती है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, पर्स में चावल के दाने रखने से धन में अपार वृद्धि होती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस मूलांक के लोग बनते हैं अच्छे राजनेता, करते हैं पूरे देश पर राज