Jun 19, 2024

सोते समय तकिये के नीचे रखें ये पांच चीजें, चुटकियों में बन जाएंगे सारे काम

Jayanti Jha

वास्तु के अनुसार सोते समय कुछ खास चीजें अपने तकिये के नीचे रखकर सोना चाहिए।

Credit: Social

हलवे का इतिहास

वास्तु के अनुसार घर में कुछ ऐसी चीजें होती हैं। जिनसे घर में सकारात्मकता आती है।

Credit: Social

सोते समय तकिये के नीचे इन चीजों को रखने से आपके सारे बिगड़े काम बन जाते हैं।

Credit: Social

​हनुमान चालीसा​

हर रात सोने से पहले हनुमान चालीसा या सुंदर कांड अपने तकिये के नीचे रख लें। ऐसा करने से आपको किसी भी तरह का डर नहीं लगेगा।

Credit: Social

​मूली रखकर ​

स‌िरहाने के नीचे मूली रखकर सोएं और अगले दिन इसे शिवलिंग पर अर्पित कर दें। ऐसा करने से मानसिक शांति मिलेगी।

Credit: Social

​ मूंग दाल​

मंगलवार की रात में मूंग दाल को कपड़े में बांधकर तकिये के नीचे रख लें। अगले दिन उस पोटली को माता दुर्गा को अर्पित कर दें।

Credit: Social

मूंग दाल तकिये के नीचे रखकर सोने से बुध का अशुभ प्रभाव कम होता है।

Credit: Social

सिंदूर की डिब्बी

​सोमवार के दिन तकिए के नीचे सिंदूर की छोटी से डिब्बी रखकर सोने से मंगल दोष से मुक्ति मिलती है।​

Credit: Social

​कैंची​

वास्तु के अनुसार सोने से पहले तकिये के नीचे चाकू,कैंची या कोई भी लोहा का सामान रख लें। इससे बुरे सपने नहीं आते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: धनवान लोग इस दिशा में रखते हैं जूते, चप्पल की रेक, तभी तो बरसता है धन