Jun 19, 2024

धनवान लोग इस दिशा में रखते हैं जूते, चप्पल की रेक, तभी तो बरसता है धन

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र के अनुसारअन्य वस्तुओं की तरह जूता,चप्पल रखने के भी कुछ नियम हैं।

Credit: Social

इन चीजों को ना रखें बाथरूम

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में सामान रखने से घर में बरकत आती है।

Credit: Social

​​वास्तु शास्त्र​

​वास्तु शास्त्र के अुनसार घर पर जूते-चप्पल रखने के लिए दक्षिण या पश्चिम दिशा को चुनना चाहिए।​

Credit: Social

घर में कभी भी जूते-चप्पल को उल्टा नहीं रखना चाहिए। उल्टा रखने से शनि कमजोर होता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में जूते-चप्पल की रैक ईशान कोण में ना रखें।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार जिन घरों में जूते-चप्पल इधर-उधर फैलाकर नहीं रखना चाहिए।

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र​

​वास्तु शास्त्र में पूर्व और उत्तर दिशा को बहुत ही शुभ दिशा माना जाता है। इस दिशा में सू रैक ना रखें।​

Credit: Social

​ वास्तु के अनुसार बेडरूम में शू रैक रखना शुभ नहीं माना जाता है।

Credit: Social

​मुख्य द्वार पर​

वास्तु में मुख्य द्वार पर जूते-चप्पल रखना शुभ नहीं माना जाता है। इससे घर में लक्ष्मी का आगमन नहीं होता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: इस मूलांक के जातक होते हैं धनवान, खूब कमाते हैं मान- सम्मान