Nov 20, 2023

रसोई में ऐसे रखें तवा कभी नहीं होगी पैसों की किल्लत!

Laveena Sharma

क्या आप जानते हैं कि रसोई में रखा तवा भी आपकी चमका सकता है।

Credit: canva

वास्तु अनुसार अगर आप तवा किसी खास जगह पर रखते हैं तो इससे आप मालामाल हो सकते हैं।

Credit: canva

तवे को कभी भी खुले में न रखें उसे प्रयोग करने के बाद अलमारी में ही रखें।

Credit: canva

तवा कहां रखना चाहिए

तवे को जहां भी आप खाना बनाते हैं उसके दाएं तरफ रखना चाहिए। इस बात का भी ध्यान रखें कि तवे को हमेशा अलमारी के अंदर रखना चाहिए।

Credit: canva

इस तरह से तवे को रखने से घर में धन-दौलत की कभी कमी नहीं होती।

Credit: canva

तवे से जुड़ा उपाय

तवे को गरम करने के बाद उस पर सबसे पहले रोज प्रयोग होने वाला नमक डालें। फिर पहली रोटी किसी जानवर के लिए बनाएं। तवे से जुड़ा ये उपाय करने से आपके जीवन में सुख-समृद्धि का वास रहेगा।

Credit: canva

कभी भी गंदे तवे का इस्तेमाल न करें इससे जीवन में कष्टों का सामना करना पड़ता है।

Credit: canva

तवा अगर इस्तेमाल में न हो तो उसे चूल्हे पर न रखें। इससे तरक्की में बाधा उत्पन्न होती है।

Credit: canva

तवे को कभी भी उल्टा न रखें इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: इस दिशा में रखेंगे जूता-चप्पल की अलमारी तो धन-धान्य की कभी नहीं होगी कमी

Find out More