Nov 19, 2023
इस दिशा में रखेंगे जूता-चप्पल की अलमारी तो धन-धान्य की कभी नहीं होगी कमी
Laveena Sharmaवास्तु अनुसार घर में जूता-चप्पल की अलमारी दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए।
इस दिशा में जूता की अलमारी रखने से सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती।
बाहर से आते वक्त भी जूते-चप्पलों को दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतारना चाहिए।
बेड रूम में, सीढ़ियों के नीचे और घर के मुख्य द्वार पर शू रैक नहीं रखना चाहिए।
यदि आप शू रैक को हॉल या बरामदे में रखते हैं तो इस स्थान का दक्षिण -पश्चिम कोना ही चुनें।
शू रैक में कभी भी गंदे जूते नहीं रखने चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
शू रैक में जूते रखें तो उन्हें व्यवस्थित ढंग से ही रखें। जूतों को बाहर बिखराकर न रखें।
व्यवस्थित तरीके से रखे गए जूते स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।
जूते की रैक को कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में न रखें।
Thanks For Reading!
Next: विश्व कप कौन जीतेगा? इंडिया या ऑस्ट्रेलिया किसके सितारे हैं ज्यादा मजबूत
Find out More