Nov 19, 2023

इस दिशा में रखेंगे जूता-चप्पल की अलमारी तो धन-धान्य की कभी नहीं होगी कमी

Laveena Sharma

वास्तु अनुसार घर में जूता-चप्पल की अलमारी दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखनी चाहिए।

Credit: canva

इस दिशा में जूता की अलमारी रखने से सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती।

Credit: canva

बाहर से आते वक्त भी जूते-चप्पलों को दक्षिण या पश्चिम दिशा में ही उतारना चाहिए।

Credit: canva

बेड रूम में, सीढ़ियों के नीचे और घर के मुख्य द्वार पर शू रैक नहीं रखना चाहिए।

Credit: canva

यदि आप शू रैक को हॉल या बरामदे में रखते हैं तो इस स्थान का दक्षिण -पश्चिम कोना ही चुनें।

Credit: canva

शू रैक में कभी भी गंदे जूते नहीं रखने चाहिए क्योंकि इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।

Credit: canva

शू रैक में जूते रखें तो उन्हें व्यवस्थित ढंग से ही रखें। जूतों को बाहर बिखराकर न रखें।

Credit: canva

व्यवस्थित तरीके से रखे गए जूते स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव डालते हैं।

Credit: canva

जूते की रैक को कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में न रखें।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: विश्व कप कौन जीतेगा? इंडिया या ऑस्ट्रेलिया किसके सितारे हैं ज्यादा मजबूत

Find out More