Apr 3, 2024

Jaya Kishori: बुरी नजर लगने पर मिलते हैं ये संकेत, जया किशोरी से जानें इसका राज

Jayanti Jha

जया किशोरी इन दिनों लोगों के बीच काफी पॉपुलर हैं।

Credit: Social

जया किशोरी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचक हैं।

Credit: Social

इनकी कथा को सुनने के लिए लोग काफी दूर दूर से पहुंचते हैं।

Credit: Social

जया किशोरी

उन्होंने बताया है कि कैसे शरीर के कुछ लक्षणों के जरिए बुरी नजर के बारे में पता लगाया जा सकता है।

Credit: Social

बार- बार बिमार होना

यदि किसी व्यक्ति पर बुरी नजर का साया है तो जया किशोरी के अनुसार वह व्यक्ति बार-बार बीमार रहने लगता है।

Credit: Social

सिर दर्द होना

यदि किसी व्यक्ति पर बुरी नजर का साया है तो जया किशोरी के अनुसार उसके सिर में तेज दर्द महसूस होगा।

Credit: Social

​घबराहट महसूस ​

जया किशोरी के अनुसार यदि व्यक्ति को हर समय घबराहट महसूस हो तो उसे समझ जाना चाहिए कि उस पर बुरी आत्मा का साया है।

Credit: Social

जया किशोरी की माने तो यदि बुरी नजर लगती है तो उस व्यक्ति को कहीं भी डर लगने लगता है।

Credit: Social

​बुरी नजर का साया​

जया किशोरी की माने तो व्यक्ति पर अगर बुरी नजर का साया है तो उसके साथ हमेशा अनहोनी घटनाएं घटने लगती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल, जीवन में होगी बरकत