Apr 3, 2024

Vastu Tips: घर की इस दिशा में रखें डाइनिंग टेबल, जीवन में होगी बरकत

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र के नियम का पालन करना एक अच्छे जीवन के लिए बहुत ज्यादा महत्वपू्र्ण है।

Credit: Social

घर में डाइनिंग रखते समय इस बात का खास ख्याल रखें कि डाइनिंग हमेशा किचन पास होना चाहिए।

Credit: Social

डाइनिंग को कभी भी घर के मेन के गेट के पास नहीं होना चाहिए।

Credit: Social

मुख्य द्वार या गेट के पास डाइनिंग को बिलकुल भी ना रखें। इसको शुभ नहीं माना जाता है।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार घर में डाइनिंग टेबल के लिए पश्चिम दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है।

Credit: Social

​डाइनिंग टेबल ​

​वास्तु के मुताबिक, डाइनिंग टेबल को कभी भी दक्षिण या दक्षिण-पश्चिम दिशा में नहीं रखना चाहिए।​

Credit: Social

दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके खाने से रोग आते हैं।

Credit: Social

डाइनिंग हमेशा खुली जगह पर होनी चाहिए।

Credit: Social

डाइनिंग टेबल के वास्तु का ध्यान रखने से घर में बरकत आती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Gemology: पैसों की कमी को दूर करता है ये खास रत्न, धारण करते ही मिलता है लाभ