कौन हैं ये साध्वी? जिनकी खूबसूरती और फैन फॉलोइंग के आगे बड़ी एक्ट्रेस भी हैं फेल

Nov 9, 2022

By: लवीना शर्मा

भारत की चर्चित कथावाचिका हैं जया किशोरी

जया किशोरी भारत की चर्चित कथाकारों में से एक हैं। जो अपनी कथाओं, भजनों और मोटिवेशनल स्पीच के लिए जानी जाती हैं।

Credit: jaya-kishori-facebook

इनकी मधुर आवाज के हैं करोड़ों दीवाने

इनकी आवाज का हर कोई दीवाना हो जाता है। यूट्यूब पर इनके भजनों पर करोडों में व्यूज हैं।

Credit: jaya-kishori-facebook

श्री कृष्ण की भक्त हैं जया किशोरी

जया किशोरी का बचपन से ही भगवान श्री कृष्ण के प्रति खास लगाव रहा है। इन्होंने श्री कृष्ण को समर्पित कई भक्ति गीत भी गाए हैं।

Credit: jaya-kishori-facebook

कम उम्र में ही बना ली अपनी अलग पहचान

जया किशोरी 7 साल की उम्र में ही आध्यात्म के मार्ग से जुड़ गई थीं। सिर्फ 9 साल की उम्र में ही इन्होंने संस्कृत में लिंगाष्टकम्, शिव-तांडव स्तोत्रम्, रामाष्टकम् आदि कई स्तोत्रों को गाना शुरू कर दिया था।

Credit: jaya-kishori-facebook

राजस्थान में हुआ इनका जन्म

जया किशोरी का जन्म 13 अप्रैल 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में गौड़ ब्राह्मण परिवार में हुआ।

Credit: jaya-kishori-facebook

बीकॉम में ग्रेजुएट हैं जया किशोरी

जया किशोरी ने अपनी प्राथमिक शिक्षा महादेवी बिरला वर्ल्ड अकैडमी कोलकाता से पूरी की। इसके बाद बीकॉम की डिग्री 2020 में हासिल की।

Credit: jaya-kishori-facebook

इंस्टाग्राम और फेसबुक पर हैं लाखों फॉलोअर्स

जया किशोरी के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन के करीब फॉलोअर्स हैं और फेसबुक पर 8 मिलियन से ज्यादा लोग इन्हें फॉलो करते हैं।

Credit: jaya-kishori-facebook

सुंदरकांड गाकर हुए फेमस

मात्र 10 साल की उम्र में जया किशोरी ने सुंदरकांड सुना कर लाखों भक्तों को आनंदित किया। इसके बाद से जया किशोरी काफी ज्यादा पॉपुलर होती गई।

Credit: jaya-kishori-facebook

दान-पुण्य में हैं आगे

जया किशोरी अपनी कथाओं का पैसा दान पुण्य के कार्यों में भी लगाती हैं। वे उदयपुर में स्थित नारायण सेवा संस्थान में दान देती हैं। ये संस्थान अपंग लोगों की सहायता करती है।

Credit: jaya-kishori-facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 2023 में शनि की टेढ़ी नजर से नहीं बच पाएंगे इन 5 राशियों के लोग

ऐसी और स्टोरीज देखें