राम के प्राण लेने आए यमराज से भिड़ गए थे हनुमान, जानें बजरंगबली के ये रहस्य

कुलदीप राघव

Jul 18, 2023

चिरंजीवी हैं हनुमान

हनुमान जी चिरंजीवी हैं और उन्होंने स्वयं एक रामायण लिखी जिसे हनुमाद रामायण कहा जाता है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

सप्तऋषि कौन हैं?

भगवान शिव के रुद्र अवतार

हनुमान जी भगवान शिव के ग्यारहवें रुद्र अवतार हैं और इसी वजह से सावन में बजरंगीबली की पूजा का विशेष महत्व है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

जब लिया पंचमुखी अवतार

हनुमान जी ने राम और लक्ष्मण जी को राक्षस अहिरावण से बचाने के लिए पंचमुखी अवतार धारण किया था।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

केसरी सिंदूर का रहस्य

एक बार हनुमान जी ने प्रभु श्री राम की दीर्घायु के लिए अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया था। तभी से हनुमान जी को केसरी सिंदूर लगाने की परंपरा है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

हनुमान जी का पुत्र

हनुमान जी के परिवार के बारे में कम लोग जानते हैं। आपको बता दें कि हनुमान जी का एक पुत्र था मकरध्वज, जिसका जन्म उनके पसीने से हुआ था।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

यमराज को भी लगता था डर

जब यमराज प्रभु राम के प्राण लेने आए तो वह हनुमान जी के डर के मारे अयोध्या में प्रवेश नहीं कर पा रहे थे। तब श्रीराम ने एक चाल चलकर हनुमान जी को अपनी अंगूठी तलाशने एक सुरंग में भेज दिया था जोकि नाग लोक जाती थी।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

सूर्य नमस्कार की उत्पत्ति

सूर्य नमस्कार की उत्पत्ति का श्रेय हनुमान जी को ही जाता है।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

बचपन का नाम

हनुमान जी के अनेकों नाम हैं। उनके बचपन का नाम मारुति था।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

कमाल के गायक

बहुत कम लोग जानते हैं कि अतुलित बलशाली भगवान हनुमान कमाल के गायक भी थे।

Credit: twitter-com/IndiaTales7

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जीवन में सफलता की गारंटी देती हैं चाणक्य की ये 10 अनमोल बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें