Aug 16, 2023
लेकिन एक ऐसी भी मंदिर है, जहां भगवान या देवी देवता नहीं है, तो यहां पूजा किसकी की जाती है?
Credit: canva
आपने सैकड़ो मंदिर में जाकर भगवान के दर्शन किए होंगे, कि क्या आपको पता है देश के उस मंदिर के बारे में भगवान की पूजा नहीं होती।
Credit: canva
भारत का यह इकलौता मंदिर हरियाणा राज्य के यमुना किराने गांव गुमथला में है। यह मंदिर 23 साल से अधिक पुराना है।
Credit: canva
इस अनोखे मंदिर में किसी देवी या देवता की नहीं बल्कि अमर शहीदों की पूजा होती है, उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की जाती है।
Credit: canva
इस मंदिर का नाम इंकलाब मंदिर है, जहां अमर शहीदों की पूजा होती है, जिसकी विधि भी अनोखी है। यहां आरती की जगह देश भक्ति के तराने गूंजते हैं।
Credit: canva
एंटी करेप्शन सोसाइटी के अध्यक्ष और मंदिर के संस्थापक वरयाम सिंह जब हाई स्कूल में थे तब उन्होंने शहीद फिल्म देखी थी, जिसके बाद उन्हें लगा कि भारत में शहीदों की पूजा के लिए भी मंदिर होना चाहिए।
Credit: canva
वरयाम सिंह शहीदों के कुर्बानी से बेहद प्रभावित हुए, उन्होंने यह सोचकर मंदिर का निर्णाण करवाया कि अमर शहीदों की कुर्बानी की यादें कभी धुंधली नहीं होनी चाहिए।
Credit: canva
वर्ष 2000 में हरियाणा एंटी करेप्शन सोसायटी द्वारा इस मंदिर की स्थापना की गई। यह मंदिर आज भी अमर शहीदों को संविधानिक तरीके से शहीदों का दर्जा दिलवाने की मांग कर रहा है।
Credit: canva
इस मंदिर में शहीद उधम सिंह, शहीद भगत सिंह और शहीद मंगल पांडे के पारिवारिक सदस्य भी आ चुके हैं।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स