क्या अपने लकी नंबर की जर्सी पहनते हैं भारतीय खिलाड़ी?

लवीना शर्मा

Nov 25, 2022

क्या BCCI तय करती है जर्सी का नंबर

भारतीय टीम के क्रिकेट खिलाड़ी किस नम्बर की टी-शर्ट पहनते हैं इसमें BCCI और ICC की कोई भूमिका नहीं होती है। खिलाड़ी अपनी टी-शर्ट का नंबर खुद चुनते हैं।

Credit: instagram

क्या अपने लकी नंबर की जर्सी पहनते हैं खिलाड़ी?

कई खिलाड़ी नंबर चुनने के लिए Numerology का सहारा लेते हैं। तो कई अपनी बर्थ डेट के नंबर को ही अपनी जर्सी पर लिखवा लेते हैं।

Credit: instagram

विराट कोहली जर्सी नंबर 18

विराट कोहली खुद को टी-शर्ट नंबर 18 पहनकर भाग्यशाली मानते हैं। क्योंकि उनके प्यारे पिता का 18 दिसंबर 2006 को निधन हो गया था। एक इंटरव्यू में विराट ने कहा था कि 18 नम्बर की टी-शर्ट पहनने के बाद उनको लगता है जैसे उनके पिता उनके आस-पास हैं।

Credit: instagram

महेंद्र सिंह धोनी जर्सी नंबर 7

धोनी का जन्मदिन 7 जुलाई को हुआ था। इसलिए उन्होंने अपनी टी-शर्ट का नम्बर भी 7 चुना था।

Credit: instagram

रोहित शर्मा जर्सी नंबर 45

रोहित शर्मा 45 नंबर की जर्सी पहनते हैं। दरअसल जब रोहित पहली बार अंडर-19 क्रिकेट खेलने गए थे उस दौरान उनकी मां ने उनकी लिए यही नंबर चुना था।

Credit: instagram

शिखर धवन जर्सी नंबर 25

शिखर धवन 25 नंबर की जर्सी पहनते हैं। दरअसल उनकी पत्नी और बच्चे का जन्मदिन 25 को ही आता है। इसलिए शिखर ने इसे अपनी जर्सी का नंबर दे दिया है।

Credit: instagram

आर. अश्विन जर्सी नंबर 99

अश्विन जब स्कूल में पढ़ते थे, तो उनके क्लास का रोल नम्बर 9 था और उनके बेस्ट फ्रेंड पार्थिव पटेल की भारतीय जर्सी का भी 9 ही था। अश्विन ने दोनों नंबर्स को एक करके अपनी जर्सी का नम्बर 99 रख लिया।

Credit: instagram

रविंद्र जडेजा जर्सी नंबर 8

रविंद्र जडेजा की जर्सी का नंबर 8 है और उनकी जन्म की तारीख 6/12/1988 को जोड़कर जो अंक आएगा वो भी 8 है। यही कारण है इनकी जर्सी पर 8 नंबर देखते हैं।

Credit: instagram

युवराज सिंह जर्सी नंबर 12

युवराज सिंह का जन्मदिन 12 दिसंबर को आता है। अपनी बर्थ डेट के नंबर को ही युवराज ने अपनी जर्सी का नंबर बनाया था।

Credit: instagram

सचिन तेंदुलकर का जर्सी नंबर 10

सचिन तेंडुलकर का टी-शर्ट नंबर 10 था जिसे उन्होंने खुद चुना था और ये नंबर उनके लिए काफी लकी भी साबित हुआ।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Shukrawar Ke Upay: बंद ताला खोलेगा आपकी किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें