Shukrawar Ke Upay: बंद ताला खोलेगा आपकी किस्मत

लवीना शर्मा

Nov 24, 2022

मां लक्ष्मी का दिन है शुक्रवार

हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। मां लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती हैं।

Credit: iStock

शुक्रवार का अचूक उपाय

अगर आपकी किस्मत रूठ गई है तो शुक्रवार के दिन किया गया ये उपाय आपकी किस्मत चमका देगा।

Credit: iStock

शुक्रवार के दिन करें ये काम

शुक्रवार के दिन बाजार से एक ताला खरीद कर घर ले आएं। ध्यान रखें कि ताला नया होना चाहिए।

Credit: iStock

ताला खोलकर न देखें

ताला खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि ताला आपको खोलकर नहीं देखना है। ऐसी ही खरीदकर अपने घर ले आना है।

Credit: iStock

ताला रात में अपने पास रखकर सोएं

घर लाकर इस ताले को अपने सोने के सिरहाने पर रख लें यानी जहां भी आप सोते हैं उस जगह पर ताला रख लें।

Credit: iStock

फिर अगले दिन करें ये काम

अगले दिन सुबह बिना स्नान किए पीपल की जड़ में ये ताला रख आएं। फिर पीछे मुड़कर न देखें।

Credit: iStock

ताला रखते हुए ऐसा बोलें

पीपल के पेड़ पर ताला रखते समय बोलें हम अपनी बंद किस्मत को आपको सौंपकर जा रहे हैं।

Credit: iStock

ऐसे खुलेगी किस्मत

शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ या मंदिर पर आपके द्वारा रखा गया ताला जैसे ही कोई खोलेगा समझ लीजिए उसी दिन आपकी किस्मत भी खुल जाएगी।

Credit: iStock

पीपल का पेड़ न हो तब

अगर पीपल का पेड़ नहीं है तो आप इस ताले को किसी मंदिर में या फिर किसी सुनसान जगह पर रख दें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जगन्नाथ पुरी मंदिर के ऐसे-ऐसे रहस्य लोग हैरान वैज्ञानिक भी आश्चर्यचकित

ऐसी और स्टोरीज देखें