Nov 24, 2022
हिंदू धर्म में शुक्रवार का दिन मां लक्ष्मी को समर्पित है। मां लक्ष्मी धन की देवी मानी जाती हैं।
Credit: iStock
अगर आपकी किस्मत रूठ गई है तो शुक्रवार के दिन किया गया ये उपाय आपकी किस्मत चमका देगा।
Credit: iStock
शुक्रवार के दिन बाजार से एक ताला खरीद कर घर ले आएं। ध्यान रखें कि ताला नया होना चाहिए।
Credit: iStock
ताला खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें कि ताला आपको खोलकर नहीं देखना है। ऐसी ही खरीदकर अपने घर ले आना है।
Credit: iStock
घर लाकर इस ताले को अपने सोने के सिरहाने पर रख लें यानी जहां भी आप सोते हैं उस जगह पर ताला रख लें।
Credit: iStock
अगले दिन सुबह बिना स्नान किए पीपल की जड़ में ये ताला रख आएं। फिर पीछे मुड़कर न देखें।
Credit: iStock
पीपल के पेड़ पर ताला रखते समय बोलें हम अपनी बंद किस्मत को आपको सौंपकर जा रहे हैं।
Credit: iStock
शुक्रवार के दिन पीपल के पेड़ या मंदिर पर आपके द्वारा रखा गया ताला जैसे ही कोई खोलेगा समझ लीजिए उसी दिन आपकी किस्मत भी खुल जाएगी।
Credit: iStock
अगर पीपल का पेड़ नहीं है तो आप इस ताले को किसी मंदिर में या फिर किसी सुनसान जगह पर रख दें।
Credit: iStock
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स